ETV Bharat / state

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: पहले मतदान फिर जलपान, सिमरिया के लोगों ने बताया वोट के अधिकार का महत्व

author img

By

Published : Nov 27, 2019, 12:51 PM IST

सिमरिया विधानसभा सीट पर 12 दिसंबर को मतदान होना है. इसको लेकर लोगों का कहना है कि अच्छे भविष्य के लिए काफी सोच-विचारकर अच्छे जनप्रतिनिधि को अपना मतदान देना चाहिए.

Awareness campaign on voting in Simaria
झारखंड विधानसभा चुनाव 2019

चतरा: झारखंड विधानसभा चुनाव की जंग तेज हो गई है. सिमरिया विधानसभा सीट पर 12 दिसंबर को होने वाले मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. नए मतदाताओं में चुनाव को लेकर काफी उत्साह दिख रहा है. वहीं, चुनाव में मतदान की अहमियत को लेकर लोग जागरुक भी नजर आ रहे हैं.

Awareness campaign on voting in Simaria
झारखंड विधानसभा चुनाव 2019

ईटीवी भारत ने समाज के अलग-अलग वर्गों के लोगों से मतदान को लेकर सवाल किए. इस मुद्दे पर राजनीति शास्त्र के जानकार, वकील, व्यवसायी और शिक्षकों ने अपनी अलग-अलग राय रखी. किसी ने कहा कि यह एक अवसर है, जब हम अपने समाज, राज्य और देश के बेहतर भविष्य के लिए एक अच्छा जनप्रतिनिधि चुनते हैं.

ये भी पढ़ें- शिवसेना-NCP-कांग्रेस ने राज्यपाल को समर्थन की चिट्ठी सौंपी

कानून के जानकार अधिवक्ता विनेश कुमार राणा ने कहा कि राज्य के विकास के लिए एक अच्छे कानून की बहुत जरूरत है. इसलिए सभी योग्य लोगों को एक अच्छे भविष्य के लिए काफी सोच-विचारकर अच्छे जनप्रतिनिधि को अपना मतदान देना चाहिए. इस मौके पर राजनीतिक शास्त्र के जानकार योगेंद्र प्रसाद वर्मा ने कहा कि भावी राष्ट्र के निर्माण, विकास और उत्थान के लिए देश के हर नागरिक को अपने वोट का इस्तेमाल करना जरूरी है. इससे देश में महंगाई भ्रष्टाचार गरीबी और बेरोजगारी जैसी समस्याओं को खत्म किया जा सके.

चतरा: झारखंड विधानसभा चुनाव की जंग तेज हो गई है. सिमरिया विधानसभा सीट पर 12 दिसंबर को होने वाले मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. नए मतदाताओं में चुनाव को लेकर काफी उत्साह दिख रहा है. वहीं, चुनाव में मतदान की अहमियत को लेकर लोग जागरुक भी नजर आ रहे हैं.

Awareness campaign on voting in Simaria
झारखंड विधानसभा चुनाव 2019

ईटीवी भारत ने समाज के अलग-अलग वर्गों के लोगों से मतदान को लेकर सवाल किए. इस मुद्दे पर राजनीति शास्त्र के जानकार, वकील, व्यवसायी और शिक्षकों ने अपनी अलग-अलग राय रखी. किसी ने कहा कि यह एक अवसर है, जब हम अपने समाज, राज्य और देश के बेहतर भविष्य के लिए एक अच्छा जनप्रतिनिधि चुनते हैं.

ये भी पढ़ें- शिवसेना-NCP-कांग्रेस ने राज्यपाल को समर्थन की चिट्ठी सौंपी

कानून के जानकार अधिवक्ता विनेश कुमार राणा ने कहा कि राज्य के विकास के लिए एक अच्छे कानून की बहुत जरूरत है. इसलिए सभी योग्य लोगों को एक अच्छे भविष्य के लिए काफी सोच-विचारकर अच्छे जनप्रतिनिधि को अपना मतदान देना चाहिए. इस मौके पर राजनीतिक शास्त्र के जानकार योगेंद्र प्रसाद वर्मा ने कहा कि भावी राष्ट्र के निर्माण, विकास और उत्थान के लिए देश के हर नागरिक को अपने वोट का इस्तेमाल करना जरूरी है. इससे देश में महंगाई भ्रष्टाचार गरीबी और बेरोजगारी जैसी समस्याओं को खत्म किया जा सके.

Intro:चतरा: पहले मतदान फिर जलपान, सिमरिया के लोगों ने बताया वोट का अधिकार

चतरा: झारखंड विधानसभा चुनाव की जंग की जद्दोजहद तेज हो गई है। सिमरिया विधानसभा में 12 दिसंबर को होने वाली मतदान को शांतिपूर्ण कराने के लिए जिला प्रशासन लेकर प्रखंड प्रशासन ने कमर कस ली है। नए मतदाताओं में चुनाव को लेकर काफी उत्साह दिख रहा है। वहीं, चुनाव में मतदान की अहमियत को लेकर लोग जागरुक भी नजर आ रहे हैं। ईटीवी भारत की टीम ने समाज के अलग-अलग वर्गों के लोगों से सवाल किए। इस मुद्दे पर राजनीति शास्त्र के ज्ञान, वकील, व्यवसायी और शिक्षकों ने अपनी अलग-अलग राय दी है। किसी ने कहा कि यह एक अवसर है, जब हम अपने समाज, राज्य और देश के बेहतर भविष्य के लिए एक अच्छा जनप्रतिनिधि चुनते हैं। इसको लेकर सबकी अपनी अपनी निजी राय है।

1. बाईट--- बीएड के शिक्षक प्रशिक्षु, चंदन कुमार
2. बाईट--- अधिवक्ता चतरा, विनेश कुमार राणा
3. बाईट--- अर्जेंट वस्त्रालय, लतीफउर रहमान
4. बाईट--- राजनीतिक शास्त्र के ज्ञान, योगेंद्र प्रसादBody:इस सवाल पर कानून के जानकार अधिवक्ता विनेश कुमार राणा से बात की गई तो, उन्होंने कहा कि राज्य के विकास के लिए एक अच्छे कानून की बहुत जरूरी है। इसलिए सभी योग्य लोगों को एक अच्छे भविष्य के लिए काफी सोच-विचारकर अच्छे जनप्रतिनिधि को अपना मतदान देना चाहिए। इस मौके पर राजनीतिक शास्त्र के ज्ञान योगेंद्र प्रसाद वर्मा ने कहा कि भावी राष्ट्रीय निर्माण के लिए राष्ट्रीय के विकास और उत्थान के लिए देश के हर नागरिक को अपने वोट का इस्तेमाल करना जरूरी है, ताकि हमारे देश में महंगाई भ्रष्टाचार गरीबी और बेरोजगारी जैसी समस्याओं को खत्म किया जा सके। Conclusion:वही बीएड प्रशिक्षण शिक्षक चंदन कुमार ने कहा कि मतदान एक ऐसा हथियार है, जिसका इस्तेमाल बहुत ही सोच समझ कर करना चाहिए। मतदान का प्रयोग करके ही लोग अपने कल की बेहतरीन के लिए सोच सकते हैं, उन्होंने आगे कहा कि हमें संविधान इजाजत देती है कि अपना मत का प्रयोग अवश्य करें संविधान हमें बताती है कि मताधिकार सिर्फ हमारा अधिकार ही नहीं बलिक मेरा यह कर्तव्य भी है। मतदान की अहमियत को लेकर व्यवसाय अर्जेंट वस्त्रालय के लतीफउर रहमान बताते हैं कि हम एक लोकतांत्रिक देश के स्वतंत्र नागरिक हैं। लोकतांत्रिक प्रणाली के तहत जितने अधिकार नागरिकों को मिलते हैं, उनमें सबसे बड़ा अधिकार वोट देने का अधिकार है। इस अधिकार को पाकर हम मतदाता कहलाते है। उन्होंने आम लोगों से अपील किया है कि मतदान के दिन पहले मतदान करें फिर जलपान करें।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.