चतरा: झारखंड के श्रम, नियोजन और प्रशिक्षण सह कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा है कि टीकाकरण में अग्रणी भूमिका निभाने वाले पंचायतों को पुरस्कृत करेंगे. मंत्री ने इसके लिए चार प्रकार की श्रेणी का निर्धारण किया है.
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पर हत्या की धमकी देने का आरोप, शिकायत दर्ज
पहले को 20 लाख और दूसरे नंबर वाले को 15 लाख
मंत्री ने बताया कि वैक्सीनेशन के शत-प्रतिशत लक्ष्य को पूरा करने वाले पंचायत को संबंधित मुखिया की अनुशंसा पर 20 लाख रुपये का पुरस्कार अपनी निधि से देंगे. दूसरे स्थान पर रहने वाले पंचायत को 15 लाख, तीसरे को दस लाख और चौथे को पांच लाख रुपये का आवंटन दिया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि वैक्सीनेशन के मामले में चतरा प्रदेश और देश में उदाहरण प्रस्तुत करेगा. साथ ही कहा कि यहां पर वैक्सीन की कमी नहीं होगी.
धर्म गुरु का भी लेंगे सहयोग
सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार के बीच समन्वय स्थापित कर वैक्सीन की कमी को दूर करेंगे. राज्य के लिए वे सक्षम हैं और केंद्र के लिए सांसद सुनील कुमार सिंह का सहयोग लेंगे. दूरस्थ गांवों तक वैक्सीनेशन के लिए टीम जाएगी और समाज के अंतिम व्यक्ति को टीका देकर लौटेगी. सांसद सुनील कुमार सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ भ्रांतियां हैं. इन भ्रांतियों को दूर करने के लिए राजनीति और सामाजिक संगठनों के साथ-साथ धर्म गुरु का भी सहयोग लेना होगा. उन्होंने कहा कि मंदिर और मठ के पुजारी और मस्जिदों के इमाम और मौलवी का सहयोग अपेक्षित होगा. सांसद ने चतरा उपायुक्त के प्रति आभार जताते हुए कहा कि यहां पर वैक्सीन का वेस्टेज न के बराबर हुआ है.