चतराः जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र के डाड़ी गांव के रहने वाले मिस्टर अंसारी अप्लास्टिक एनीमिया रोग से ग्रसित है. इस रोग के इलाज में उन्हें प्रतिमाह हजारों रुपये खर्च हो रहे हैं. परिवार के लोग पूरी जमीन बेचकर इलाज में लगा चुके हैं. अब इलाज के लिए पैसा नहीं बचा है और ना ही जमीन. अब मिस्टर अंसारी को मदद की दरकार है.
यह भी पढ़ेंःचतरा में गजराज को न जाने क्यों आया गुस्सा, महिला को खींचकर मारा, घर को किया बर्बाद
दरअसल, आर्थिक रूप से कमजोर मिस्टर अंसारी वर्षों से अप्लास्टिक एनीमिया रोग से पीड़ित हैं. इसके इलाज में प्रतिमाह उन्हें ब्लड चढ़ाया जाता है. हजारों रुपए प्रतिमाह खर्च कर रहे उनके परिवार के समक्ष आर्थिक संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है. अब इलाज कराने का कोई साधन नहीं बचा है. इस स्थिति में मिस्टर अंसारी को सिर्फ और सिर्फ मदद की जरूरत है. अगर उन्हें आर्थिक मदद नहीं मिलती है, तो ज्यादा दिनों तक जिंदा नहीं रह सकते हैं. इससे मिस्टर अंसारी मौत की साए में जीने को मजबूर हैं.
संकट में परिवार
मिस्टर अंसारी की बहन रुखसाना परवीन कहती हैं कि मेरे भाई को प्रतिमाह खून की कमी हो जाती है. उन्होंने बताया कि प्रतिमाह एक यूनिट ब्लड की आवश्यकता होती है, जिसे खरीदने में पूरी जमीन बिक चुकी है. अब ब्लड की व्यवस्था करना मुश्किल होने लगा है. इससे भाई के ऊपर मौत का साया मंडराने लगा है. उन्होंने बताया कि डॉक्टरों ने ऑपरेशन का 15 लाख बताया है.
जिला ब्लड बैंक से की जाएगी आपूर्ति
सिमरिया के चिकित्सा प्रभारी डॉ भूषन राणा ने बताया कि अप्लास्टिक एनीमिया रोग से ग्रस्त एक मरीज की सूचना मिली है. जिले में ब्लड बैंक है, जिसके माध्यम से ब्लड की आपूर्ति की जाएगी. इसके साथ ही जांच के बाद आगे के इलाज के लिए प्रक्रिया शुरू किया जाएगा.
मदद की है जरूरत
आर्थिक संकट से जूझ रहे अप्लास्टिक एनीमिया रोग से ग्रस्त अंसारी को सरकार और आमलोगों से मदद की जरूरत है, तभी उनकी जान बच सकती है. अंसारी के इलाज में मदद करने वाले लोग इस मोबाइल नंबर-099738 25014 पर संपर्क कर सकते हैं.