चतरा: राज्य सरकार ने शर्तों के साथ धार्मिक स्थलों को खोलने के निर्देश दिए. इसके मद्देनजर करीब 6 महीने से बंद 3 धर्मों के समागम स्थल मां भद्रकाली के द्वार श्रद्धालुओं के लिये खोल दिए गए. श्रद्धालु अब सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक माता रानी के दर्शन कर सकेंगे.
वहीं, मंदिर के पुजारियों और उससे जुड़े दुकानदारों और व्यवसाइयों ने भी राज्य सरकार के प्रति आभार जताया. गौरतलब है कि मंदिर के मुख्यद्वार को कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार और जिला प्रशासन के निर्देश पर प्रबंधन समिति ने श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया था. इससे न सिर्फ मां भगवती के दर्शन से श्रद्धालु वंचित हो गए, बल्कि मंदिर के पुजारी और प्रसाद वितरण से जुड़े दुकानदारों के सामने आर्थिक संकट और भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. ऐसे में पुजारी और व्यवसाई लगातार राज्य सरकार से मंदिर खोलने की गुहार लगा रहे थे.
ये भी पढ़ें- रांची: छह महीना बाद खुला चर्च, प्रभु यीशु से प्रार्थना के लिए अब आ सकेंगे श्रद्धालु
चतरा में मां भद्रकाली और मां कौलेश्वरी पहाड़ 3 धर्मों हिन्दू, जैन और बौद्ध धर्म का समागम स्थल माना जाता है. यहां देश-विदेश से सैकड़ों श्रद्धालु प्रतिमाह भगवान के दर्शन के लिए पहुंचते हैंं.