ETV Bharat / state

चुनाव के दौरान पैसा और शराब के इस्तेमाल पर आयोग शख्त, बनाया ये प्लान - चतरा न्यूज

चतरा लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श चुनाव आचार संहिता पूरी तरह प्रभावी है, ताकि चुनाव के दौरान कैश ट्रांजैक्शन और लिक्विड ट्रांसपोर्टिंग पर नजर रखी सके.

चुनाव के दौरान पैसा और शराब के इस्तेमाल पर आयोग शख्त
author img

By

Published : Apr 15, 2019, 8:40 PM IST

चतरा: लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श चुनाव आचार संहिता पूरी तरह प्रभावी है, ताकि राजनीतिक दल और निर्दलीय प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने के लिए कैश और लिक्विड का उपयोग ना कर सके. इसको लेकर प्रशासन पूरी एक्शन में दिख रही है.

चुनाव के दौरान पैसा और शराब के इस्तेमाल पर आयोग शख्त

निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने को लेकर निर्वाचन कार्यालय ने कमर कस ली है. वहीं, निर्वाचन पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर लोकसभा क्षेत्र में स्टेटिक सर्विलांस टीम व फ्लाइंग स्क्वायड का गठन कर दिया गया है, जिससे राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ताओं और प्रत्याशियों के साथ-साथ निर्दलीय प्रताशियों के हर गतिविधि पर पैनी नजर रख रही है. साथ ही चुनाव के दौरान कैश ट्रांजैक्शन और लिक्विड ट्रांसपोर्टिंग पर भी विशेष नजर रखी जा रही है.

वहीं, गस्ती के दौरान छापेमारी दल को सभी वाहनों के सघन जांच के निर्देश दिए गए हैं. डीईओ सह डीसी ने बताया कि अभियान के दौरान, निर्वाचन कोषांग के निर्देशों के बावजूद, अगर 50 हजार से ज्यादा कैश या बृहद पैमाने पर लिक्विड की ट्रांसपोर्टिंग पकड़ी जाती है तो संबंधित व्यक्ति के साथ-साथ वाहन मालिक के विरुद्ध भी सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
आगे उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान मतदाताओं और विभिन्न दलों के कार्यकर्ताओं के द्वारा कैश और लिक्विड का लोभ-लालच देने का प्रयास किया जाता है. जिससे शांति व निष्पक्ष मतदान पर प्रतिकूल असर पड़ता है. उन्होंने बताया है कि चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुरूप 50 हजार से अधिक कैश ट्रांजेक्शन व लिक्विड की ट्रांसपोर्टिंग वर्जित है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने वाहन मालिकों से वाहन संचालन के दौरान सावधानी बरतने की अपील की है. साथ ही कहा कि पकड़े जाने पर तत्काल वाहनों को जप्त कर मालिक के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

चतरा: लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श चुनाव आचार संहिता पूरी तरह प्रभावी है, ताकि राजनीतिक दल और निर्दलीय प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने के लिए कैश और लिक्विड का उपयोग ना कर सके. इसको लेकर प्रशासन पूरी एक्शन में दिख रही है.

चुनाव के दौरान पैसा और शराब के इस्तेमाल पर आयोग शख्त

निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने को लेकर निर्वाचन कार्यालय ने कमर कस ली है. वहीं, निर्वाचन पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर लोकसभा क्षेत्र में स्टेटिक सर्विलांस टीम व फ्लाइंग स्क्वायड का गठन कर दिया गया है, जिससे राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ताओं और प्रत्याशियों के साथ-साथ निर्दलीय प्रताशियों के हर गतिविधि पर पैनी नजर रख रही है. साथ ही चुनाव के दौरान कैश ट्रांजैक्शन और लिक्विड ट्रांसपोर्टिंग पर भी विशेष नजर रखी जा रही है.

वहीं, गस्ती के दौरान छापेमारी दल को सभी वाहनों के सघन जांच के निर्देश दिए गए हैं. डीईओ सह डीसी ने बताया कि अभियान के दौरान, निर्वाचन कोषांग के निर्देशों के बावजूद, अगर 50 हजार से ज्यादा कैश या बृहद पैमाने पर लिक्विड की ट्रांसपोर्टिंग पकड़ी जाती है तो संबंधित व्यक्ति के साथ-साथ वाहन मालिक के विरुद्ध भी सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
आगे उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान मतदाताओं और विभिन्न दलों के कार्यकर्ताओं के द्वारा कैश और लिक्विड का लोभ-लालच देने का प्रयास किया जाता है. जिससे शांति व निष्पक्ष मतदान पर प्रतिकूल असर पड़ता है. उन्होंने बताया है कि चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुरूप 50 हजार से अधिक कैश ट्रांजेक्शन व लिक्विड की ट्रांसपोर्टिंग वर्जित है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने वाहन मालिकों से वाहन संचालन के दौरान सावधानी बरतने की अपील की है. साथ ही कहा कि पकड़े जाने पर तत्काल वाहनों को जप्त कर मालिक के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Intro:वाहनों की होगी चेकिंग, रडार पर होंगे मालिक

चतरा : लोकसभा चुनाव को लेकर चतरा संसदीय क्षेत्र में आदर्श चुनाव आचार संहिता प्रभावी है। ऐसे में विभिन्न राजनीतिक दलों व निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी रणभूमि में भाग्य आजमाने वाले प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने में कैश और लिक्विड का उपयोग ना कर सके इसे लेकर जिला प्रशासन एक्शन में है। निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर निर्वाचन कार्यालय ने कमर कस ली है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर लोकसभा क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में स्टेटिक सर्विलांस टीम व फ्लाइंग स्क्वायड का गठन कर दिया गया है। जो नियमित पेट्रोलिंग कर राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ताओं व प्रत्याशियों के साथ-साथ चुनावी अखाड़े में जोर आजमाइश कर रहे निर्दलीयों के हर गतिविधि पर पैनी नजर रख रही है। साथ ही चुनाव के दौरान कैश ट्रांजैक्शन और लिक्विड ट्रांसपोर्टिंग पर भी विशेष नजर रखी जा रही है। गस्ती अभियान के दौरान छापेमारी दल को सभी छोटे-बड़े वाहनों के सघन जांच के निर्देश दिए गए हैं। डीईओ सह डीसी ने बताया कि अभियान के दौरान निर्वाचन कोषांग के निर्देशों के बावजूद अगर 50 हजार से ज्यादा कैश या बृहद पैमाने पर लिक्विड की ट्रांसपोर्टिंग के अलावे अन्य आपत्तिजनक वस्तू पकड़ी जाती है तो संबंधित व्यक्ति के साथ-साथ वाहन मालिक के विरुद्ध भी सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि ऐसा देखा जाता है कि चुनाव के दौरान मतदाताओं और विभिन्न दलों के कार्यकर्ताओं को अपने पक्ष में मतदान के लिए प्रत्याशियों व राजनीतिक दलों के नेताओं द्वारा कैश और लिक्विड देकर लोभ लालच देने का प्रयास किया जाता है। जिससे शांति व निष्पक्ष मतदान पर प्रतिकूल असर पड़ता है। उन्होंने बताया है कि चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुरूप 50 हजार से अधिक कैश ट्रांजेक्शन व लिक्विड की ट्रांसपोर्टिंग वर्जित है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने वाहन मालिकों से वाहन संचालन के दौरान सावधानी बरतने की अपील की है। कहा है कि पकड़े जाने पर चुनाव आयोग के नियमों के मुताबिक तत्काल वाहनों को जप्त करते हुए मालिक के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


Body:na


Conclusion:na
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.