चतरा: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गयी है. जिसको लेकर रविवार को जिला समाहरणालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई और मीडिया प्रमाणीकरण और अनुश्रवण समिति का गठन किया गया.
विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से ही चतरा जिला प्रशासन तैयारियों में जुटी है. चुनाव में किसी तरह की खामी न रहे, इसको लेकर जिला प्रशासन लगातार अभियान चला भी चला रही है. जिसके मद्देनजर रविवार को मीडिया प्रमाणीकरण और अनुश्रवण समिति का गठन किया गया. समाहरणालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान कमेटी का गठन किया गया. जिसका अध्यक्ष सर्वसम्मति से उपायुक्त को चुना गया. मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने मीडिया सेल के गठन का निर्देश दिया है. मीडिया प्रमाणीकरण और अनुश्रवण समिति का उद्देश्य चुनाव के दौरान पेड न्यूज, सोशल मीडिया और विज्ञापन पर नजर रखना होगा.
पेड विज्ञापनों पर रहेगी जिला प्रशासन की नजर
उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि बैठक के दौरान गठित कमेटी प्रिंट और इलेक्ट्रोनिक मीडिया के साथ-साथ सोशल मीडिया पर चलने वाली खबरों पर नजर रखेगी. यदि चुनाव के दौरान कोई भी खबर पेड न्यूज की श्रेणी में आती है तो उसपर संबंधित प्रबंधन और प्रतिनिधि के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान सोशल मीडिया पर भी जिला प्रशासन विशेष नजर बनाए रखेगी. फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसे सोशल नेटवर्किंग साइटों की निगरानी के लिए डीआईओ राजीव रंजन के नेतृत्व में कोषांग का गठन किया गया है. जो चुनाव के दौरान इनपर नजर बनाए रखेगी.
ये भी पढ़ें:- कैदियों की रिहाई के मामले में एसपी नहीं दे रहे रिपोर्ट, जेल आईजी ने डीजीपी को लिखा पत्र
बता दें कि जिला समाहरणालय में आयोजित बैठक के दौरान गठित समिति में डीआईओ राजीव रंजन, सिमरिया अनुमंडल पदाधिकारी और निर्वाचन पदाधिकारी दीपू कुमार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी और निर्वाचन पदाधिकारी राजीव कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी पूर्णिमा कुमारी, अग्रणी जिला प्रबंधक मृणाल कुमार दास और पत्रकार मामून रशीद को बतौर सदस्य मनोनीत किया गया है.