चतरा: गुरुवार को बांझा बहेर नदी में बहे चार साल के बच्चे का शव घटनास्थल से 10 किलोमीटर दूर मिला है. लातेहार के बारियातू में रहने वाला बच्चा डायवर्जन पार करने के दौरान बाइक से नदी में गिर गई और तेज बहाव में बह गया था. मृतक की पहचान बारियातू निवासी प्रदीप प्रसाद गुप्ता के बेटे शानू कुमार के रूप में की गई.
इसे भी पढ़ें- मलय नदी में पानी की तेज धार में बहा युवक, देखें वीडियो
जब बच्चा डूबा, तो लोगों ने उसकी बहुत देर तक तलाश की. स्थानीय ग्रामीणों को काफी तलाशी के बाद भी उसका कुछ भी पता नहीं चला. दरअसल, चतरा जिले के जोरी प्रतापपुर जाने वाली रोड पर बांझा बहेर नदी में बाइक से गिरकर बच्चा पानी के तेज बहाव में बह गया था. परिजनों ने बताया कि प्रदीप अपनी पत्नी और शानू समेत दो बच्चों के साथ अपने ससुराल चतरा जिले के प्रतापपुर बाइक से जा रहा था. बस इसी बीच जोगियारा के पास बांझा नदी पर बना डायवर्जन पार करने के दौरान बाइक से शानू गिर गया और पानी के तेज बहाव में बह गया.
परिजनों में शोक की लहर
हादसे के बाद इलाके में शोक की लहर है. परिजनों का रो-रोकर बुराहाल है. बता दें कि इस नदी पर बना पुल दो साल पहले ही क्षतिग्रस्त हो गया था. फिर भी किसी ने इसकी ओर गहनता से विचार नहीं किया. श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता (Labor Minister Satyanand Bhokta) के निर्देश पर ही 4 महीने पहले डायवर्जन बनाया गया था, जहां लोग जान जोखिम में डालकर यात्रा करते हैं. इस हादसे के बाद से अब फिर से लापरवाही को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं.