चतरा: जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र के कोबना गांव में स्वतंत्रता दिवस के दिन मोबाइल चोरी के आरोप में दो युवक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस मामले में भीड़ ने आरोपियों को पहले रस्सी से बांधा, उसके बाद सड़क पर घसीटते हुए डंडे से पीटा. इसका वीडियो वायरल होने के बाद सीएम ने चतरा पुलिस को एक्शन लेने का निर्देश दिया था. इस पर पिटाई के मामले में चतरा पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें- खतरे में लालू यादव! सुरक्षा में तैनात 9 पुलिसकर्मी निकले कोरोना संक्रमित
मोबाइल चोरी के आरोप में की गई थी दोनों की पिटाई
पूरे मामले पर चतरा पुलिस ने सीएम हेमंत सोरेन को भी ब्रीफ किया है. पुलिस ने सीएम को बताया है कि इस मामले में 15 अगस्त को 10 लोगों के विरूद्ध कांड दर्ज कर लिया गया था. मोबाइल चोरी के आरोप में दोनों युवकों की पिटाई की गई थी. दोनों आरोपी क्रमशः 20 और 23 वर्ष के हैं. चतरा पुलिस ने सीएम हेमंत सोरेन को बताया है कि इस कांड में 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, शेष अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है.