ETV Bharat / state

चतरा में 24 घंटे में डूबने की दूसरी घटना, अब तक 4 बच्चों की हुई मौत

चतरा में तालाब में डूबने से 2 बच्चों की मौत हो गई. दोनों तालाब में नहाने गए थे. जिले में डूबने से मौत की यह दूसरी घटना है. 24 घंटे में दूसरी घटना.

बच्चे के शव के साथ गांव वालें
author img

By

Published : Jul 22, 2019, 7:03 PM IST

चतरा: जिले के घोर नक्सल प्रभावित कुंदा थाना क्षेत्र में एक बार फिर लापरवाही ने 2 मासूमों की जान ले ली. थाना क्षेत्र के धरती मांडर गांव में तालाब में डूबने से 2 बच्चों की मौत हो गई. बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे. खेलते-खेलते तालाब में नहाने उतरे. तालाब में नहाने के दौरान दोनों बच्चे गहरे पानी में उतर गए. जिसमें डूबने से दोनों की मौत हो गई.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार, गांव के 6 वर्षीय सूरज देव कुमार और 7 वर्षीय संजय कुमार अपने दोस्तों के साथ खेल रहे थे. खेलते-खेलते सभी बच्चे तालाब के करीब चले गए. संजय और सूरज देव नहाने तालाब में उतर गए. तालाब के गहरे पानी में नहाने के दौरान दोनों डूबने लगे. जिसे देख कर साथ खेल रहे दूसरे दोस्तों ने भागकर परिजनों को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी.

ये भी पढ़ें- रांची: सीएम रघुवर दास के प्रधान सचिव और रांची के डीसी हाथों में कुदाल लेकर पहुंचे किसानों के बीच

घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. जिससे पहले ग्रामीणों ने दोनों बच्चों के शव को दफन कर दिया था. 24 घंटों के भीतर कुंदा में तालाब में डूबने से बच्चों की मौत की यह दूसरी घटना है.

चतरा: जिले के घोर नक्सल प्रभावित कुंदा थाना क्षेत्र में एक बार फिर लापरवाही ने 2 मासूमों की जान ले ली. थाना क्षेत्र के धरती मांडर गांव में तालाब में डूबने से 2 बच्चों की मौत हो गई. बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे. खेलते-खेलते तालाब में नहाने उतरे. तालाब में नहाने के दौरान दोनों बच्चे गहरे पानी में उतर गए. जिसमें डूबने से दोनों की मौत हो गई.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार, गांव के 6 वर्षीय सूरज देव कुमार और 7 वर्षीय संजय कुमार अपने दोस्तों के साथ खेल रहे थे. खेलते-खेलते सभी बच्चे तालाब के करीब चले गए. संजय और सूरज देव नहाने तालाब में उतर गए. तालाब के गहरे पानी में नहाने के दौरान दोनों डूबने लगे. जिसे देख कर साथ खेल रहे दूसरे दोस्तों ने भागकर परिजनों को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी.

ये भी पढ़ें- रांची: सीएम रघुवर दास के प्रधान सचिव और रांची के डीसी हाथों में कुदाल लेकर पहुंचे किसानों के बीच

घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. जिससे पहले ग्रामीणों ने दोनों बच्चों के शव को दफन कर दिया था. 24 घंटों के भीतर कुंदा में तालाब में डूबने से बच्चों की मौत की यह दूसरी घटना है.

Intro:लापरवाही ने लिली दो बच्चों की जान, गांव में कोहराम

चतरा : चतरा के घोर नक्सल प्रभावित कुंदा थाना क्षेत्र में एक बार फिर लापरवाही ने दो मासूमों की जिंदगी लील ली। थाना क्षेत्र के धरती मांडर गांव में तालाब में डूबने से दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे। इसी दौरान खेलते-खेलते वे तालाब के किनारे चले गए। जहां गर्मी से निजात पाने के चक्कर में तालाब में स्नान करने के दौरान दोनों बच्चे गहरे पानी में उतर गए। जिसके बाद पानी में डूबने से दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। इधर घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक ग्रामीणों ने दोनों बच्चों के शव को दफन कर दिया था। चौबीस घंटों के भीतर कुंदा में तालाब में डूबने से बच्चों की मौत की यह दूसरी घटना है।

बाईट : सुगिया देवी - परिजन।

Body:जानकारी के अनुसार गांव के छह वर्षीय सूरज देव कुमार और सात वर्षीय संजय कुमार अपने दोस्तों के साथ खेल रहे थे। खेलते-खेलते सभी बच्चे तालाब के समीप चले गए। जहां गर्मी से निजात पाने के चक्कर में संजय और सूरज देव स्नान करने तलाब में उतर गए। तालाब के गहरे पानी में स्नान करने के दौरान ये दोनों डूबने लगे। जिसे देख कर साथ खेल रहे अन्य दोस्तों ने भागकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। दोनों बच्चे दुनिया को अलविदा कह चुके थे।

Conclusion:गौरतलब है कि चौबीस घंटों के भीतर बच्चे के तालाब में डूबने से मौत की प्रखंड में यह दूसरी घटना है। दोनों घटनाएं परिजनों के लापरवाही के कारण घटी है। क्योंकि जब बच्चों की मौत तालाब में डूबने से हुई थी यह सभी बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे। ऐसे में परिजनों की मामूली अचूक इनके जान पर भारी पड़ गई।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.