ETV Bharat / state

चतरा: कोयले का काला कारोबार, 3 ट्रक जब्त, CCL के लोडिंग मुंशी सहित दस गिरफ्तार

टंडवा पुलिस ने एक बार फिर फर्जी कागजात से कोयला बेचने वाले एक गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने गिरोह के दस सदस्यों को गिरफ्तार किया है और तीन ट्रक कोयला जब्त किया है.

पुलिस गिरफ्त में तस्कर
author img

By

Published : Oct 22, 2019, 10:48 AM IST

चतरा/सिमरिया: देश की प्रमुख कोयला कंपनी इस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड इसीएल ने आगाह किया है कि अगर कोयला माफिया और अवैध कारोबारियों पर लगाम नहीं कसा गया तो आने वाले दिनों में पूरे देश में गंभीर बिजली संकट पैदा हो सकती है. इसे चेतावनी के रूप में लेते हुए सचेत होने की जरूरत है.

Illegal coal business in Chatra, Chatra Police, CCL, Tandwa Police, चतरा में अवैध कोयला कारोबार, चतरा पुलिस, सीसीएल, टंडवा पुलिस
कोयले का अवैध कारोबार

कोयला बेचने का गोरख धंधा
टंडवा पुलिस ने एक बार फिर फर्जी कागजात से कोयला बेचने वाले एक गिरोह का उद्भेदन किया है. पुलिस ने गिरोह के दस सदस्यों को गिरफ्तार किया है और तीन ट्रक कोयला जब्त किया है. जानकारी के अनुसार, मगध आम्रपाली कोल परियोजना से कोल माफिया सीसीएलकर्मी की मिलीभगत से लंबे समय से फर्जी कागजात बनाकर कोयला बेचने का गोरख धंधा चला रहे थे.

Illegal coal business in Chatra, Chatra Police, CCL, Tandwa Police, चतरा में अवैध कोयला कारोबार, चतरा पुलिस, सीसीएल, टंडवा पुलिस
कोयला लदा ट्रक

ये भी पढ़ें- रांची से कुख्यात नक्सली गिरफ्तार, 2008 से आश्रम में अनाथ बताकर रह रहा था

सरकार को करोड़ों रुपए के राजस्व का नुकसान
इसके पूर्व भी ऐसे खुलासे होते रहे हैं. लेकिन इस अवैध धंधे में शामिल मुख्य सरगना पकड़ में नहीं आया, जिसके कारण कोयले का काला खेल बदस्तूर जारी था और सरकार को करोड़ों रुपए के राजस्व का नुकसान हो रहा था.

ये भी पढ़ें- धनबाद के इस युवक ने गोबर से बनाया गणेश और लक्ष्मी की मूर्ति, लोगों में बढ़ी डिमांड

चेकिंग अभियान में सफलता
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध कोयला लदे तीन ट्रक चालक सहित दस लोगों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का उद्भेदन किया है. फर्जी कागजात से कोयला लोड कर चेक पोस्ट एक से निकलकर सिमरिया-चतरा की ओर जा रहा था. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आशुतोष सत्यम के निर्देश पर टंडवा-सिमरिया मुख्य मार्ग पर स्थित मिश्रौल गांव में चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसमें पुलिस को सफलता मिली.

चतरा/सिमरिया: देश की प्रमुख कोयला कंपनी इस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड इसीएल ने आगाह किया है कि अगर कोयला माफिया और अवैध कारोबारियों पर लगाम नहीं कसा गया तो आने वाले दिनों में पूरे देश में गंभीर बिजली संकट पैदा हो सकती है. इसे चेतावनी के रूप में लेते हुए सचेत होने की जरूरत है.

Illegal coal business in Chatra, Chatra Police, CCL, Tandwa Police, चतरा में अवैध कोयला कारोबार, चतरा पुलिस, सीसीएल, टंडवा पुलिस
कोयले का अवैध कारोबार

कोयला बेचने का गोरख धंधा
टंडवा पुलिस ने एक बार फिर फर्जी कागजात से कोयला बेचने वाले एक गिरोह का उद्भेदन किया है. पुलिस ने गिरोह के दस सदस्यों को गिरफ्तार किया है और तीन ट्रक कोयला जब्त किया है. जानकारी के अनुसार, मगध आम्रपाली कोल परियोजना से कोल माफिया सीसीएलकर्मी की मिलीभगत से लंबे समय से फर्जी कागजात बनाकर कोयला बेचने का गोरख धंधा चला रहे थे.

Illegal coal business in Chatra, Chatra Police, CCL, Tandwa Police, चतरा में अवैध कोयला कारोबार, चतरा पुलिस, सीसीएल, टंडवा पुलिस
कोयला लदा ट्रक

ये भी पढ़ें- रांची से कुख्यात नक्सली गिरफ्तार, 2008 से आश्रम में अनाथ बताकर रह रहा था

सरकार को करोड़ों रुपए के राजस्व का नुकसान
इसके पूर्व भी ऐसे खुलासे होते रहे हैं. लेकिन इस अवैध धंधे में शामिल मुख्य सरगना पकड़ में नहीं आया, जिसके कारण कोयले का काला खेल बदस्तूर जारी था और सरकार को करोड़ों रुपए के राजस्व का नुकसान हो रहा था.

ये भी पढ़ें- धनबाद के इस युवक ने गोबर से बनाया गणेश और लक्ष्मी की मूर्ति, लोगों में बढ़ी डिमांड

चेकिंग अभियान में सफलता
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध कोयला लदे तीन ट्रक चालक सहित दस लोगों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का उद्भेदन किया है. फर्जी कागजात से कोयला लोड कर चेक पोस्ट एक से निकलकर सिमरिया-चतरा की ओर जा रहा था. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आशुतोष सत्यम के निर्देश पर टंडवा-सिमरिया मुख्य मार्ग पर स्थित मिश्रौल गांव में चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसमें पुलिस को सफलता मिली.

Intro:चतरा: कोयले का काला कारोबार, तीन ट्रक जब्त, सीसीएल के लोडिंग मुंशी सहित दस गिरफ्तार

चतरा/सिमरिया: : देश की प्रमुख कोयला कंपनी इस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड इसीएल ने आगाह किया है कि अगर कोयला माफिया और अवैध कारोबारियों पर लगाम नहीं कसा गया तो आने वाले दिनों में पूरे देश में गंभीर बिजली संकट पैदा हो सकता है। इसे चेतावनी के रूप में लेते हुए सचेत होने की जरूरत है। झारखंड कोयले का सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता राज्य है। चतरा जिले के टंडवा कोल माइंस एशिया की सबसे बड़ी मगध कोल परियोजना के रूप में भी जाना जाता है। टंडवा में कोयले की काली कमाई और अवैध कारोबार की कई कहानियां किंवदंती बन चुकी है। प्रतिद्वंदिता में कइयों की जान जा चुकी है। टंडवा पुलिस ने एक बार फिर फर्जी कागजात से कोयला बेचने वाले फिर एक गिरोह का उद्भेदन किया है। पुलिस ने गिरोह के दस सदस्यों को गिरफ्तार किया है और तीन ट्रक कोयला जब्त किया है। जानकारी के अनुसार मगध आम्रपाली कोल परियोजना से कोल माफिया द्वारा सीसीएलकर्मी की मिलीभगत कर लंबे समय से फर्जी कागजात बनाकर कोयला बेचने का गोरखधंधा चला रहे थे। इसके पूर्व भी ऐसे खुलासे होते रहे हैं। लेकिन इस अवैध धंधे में शामिल मुख्य सरगना पकड़ में नहीं आया था। जिसके कारण काला खेल बदस्तूर जारी था और सरकार को करोड़ो रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा था। Body:पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध कोयला लदे तीन ट्रक चालक सहित दस लोगों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का उद्भेदन किया है। जब्त ट्रकों में ट्रक जेएच02 वाई 6048, जेएच 19 बी 9288 एवं बीआर 02जीए 8258 है। फर्जी कागजात से कोयला लोड कर चेक पोस्ट एक से निकलकर सिमरिया-चतरा की ओर जा रहा था। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आशुतोष सत्यम के निर्देश पर टंडवा-सिमरिया मुख्य मार्ग पर स्थित मिश्रौल गांव में चेकिंग अभियान चलाया गया। Conclusion:वही फर्जी कागजात से कोयला बेचने वाला मास्टरमाइंड सीसीएल के लोडिंग मुंशी बिनोद राम (सरादु निवासी) लिप्टर नकुल राम, अजय राम, कैलाश राम, छोटू राम, अब्दुल सिद्दीकी, मोहम्मद शहजाद अंसारी, चीकू, प्रदीप यादव, अरमान अंसारी का नाम शामिल है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.