रांची: विश्व कैंसर दिवस को लेकर रिम्स के कैंसर विभाग में जागरूकता के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. इस मौके पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने झारखंडवासियों से धूम्रपान से परहेज करने की अपील की. उन्होंने कहा कि पूरे विश्व को एकजुटता के साथ मादक पदार्थों से दूर रहने की जरूरत है, ताकि कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को जड़ से हटाया जा सके.
कैंसर विभाग के अध्यक्ष डॉ अनूप कुमार ने बताया कि 2014 से रिम्स में कैंसर का ट्रीटमेंट शुरू हुआ है. एडिशन थैरेपी और कैंसर थैरेपी की सुविधा यहां मरीजों को दी जाती है. हर दिन 40 से 50 की संख्या में मरीज इलाज करवाने आते हैं. अनूप कुमार ने बताया कि सर्जरी के लिए भी आने वाले समय में जल्द ही बेहतर व्यवस्था रिम्स के कैंसर विभाग में की जाएगी.
रिम्स में इलाज करा रहे मरीजों का कहना है कि यहा कैंसर मरीजों को काफी सुविधा दी जाती है. बेहतर इलाज की व्यवस्था की गई है. इससे उन्हें इलाज के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ती है. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन को लेकर आज भी थोड़ी समस्या होती है.