रांची: आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 इंडिया वर्सेस पाकिस्तान के बीच मैच का इंतजार हर कोई कर रहा है. इंग्लैंड के मैनचेस्टर स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत है. इस मैच पर देश के साथ-साथ पूरे विश्व के क्रिकेट प्रेमियों की नजर है. माही के शहर में युवा महिलाएं और छात्राएं इस मैच को लेकर काफी उत्साहित हैं. विश्व योग दिवस के थीम पर महिलाओं और छात्राओं ने टीम इंडिया को जीत की शुभकामनाएं दी हैं.
ये भी पढ़ें-भारत-पाकिस्तान मैच में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, देखिए पूरे दिन के मौसम का पूर्वानुमान
21 जून को पूरा विश्व योग दिवस मनाएगा. लेकिन उससे पहले हो रहे इस मैच के लिए महिलाओं ने योग के थीम पर ही शुभकामनाएं दी हैं. इसके तहत रांची की महिलाओं और छात्राओं ने क्रिकेट बैट के साथ योग किया और भारतीय टीम को शुभकामनाएं दी.