बेरमो: जिले के बेरमो अनुमंडल तेनुघाट ओपी के झिरकी बस्ती स्थित कुसमागढ़ा तलाब में एक महिला का शव बरामद किया गया. जानकारी के अनुसार दहेज को लेकर महिला की हत्या की गई है. शव की पहचान शबिला खातून के रूप में किया गया है. हत्या पिछले दो दिन पहले की गई थी.
जिले के तेनुघाट ओपी से मंगलवार को झिरकी बस्ती स्थित कुसमागढ़ा तलाब से महिला का शव बरामद किया गया. जिसकी पहचान शबिला खातून के रूप में किया गया है. मामले के बारे में मृतका के पिता ने कहा कि दहेज में 50 हजार रुपए की मांग को पूरी नहीं करने के कारण उसकी बेटी की हत्या की गई है.
मृतका के पिता का कहना है कि उसके पति और ससुराल वालों ने मिलकर दहेज के लिए बेटी की हत्या कर दी. और उसके शव को छुपा दिया है. जिसकी तेनुघाट ओपी में शिकायत भी दर्ज कराई गई थी.
वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. फिलहाल पुलिस आरोपी पति को हिरातस में ले पूछताछ कर रही.