ETV Bharat / state

जानिए क्यों गाया जाता है 'जोगीरा सारा रा रा', क्या है इसका मतलब? - जोगीरा क्या है

होली राग और रंग का त्योहार है. वसंत का संदेशवाहक है होली. लेकिन होली में रंगों का धमाल और भांग की मस्ती तभी चढ़ती है जब साथ में जोगीरा की तान हो. होली के नज़दीक आते ही लोग जोगीरा सा रा रा रा के राग गाने लगते हैं. लेकिन इसका मतलब क्या होता है और क्यों गाया जाता है इसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं.

जानिए क्यों गाया जाता है 'जोगीरा सा रा रा रा'?
author img

By

Published : Mar 20, 2019, 3:04 PM IST

Updated : Mar 21, 2019, 5:40 PM IST

रांची: भारत के प्रमुख त्योहार होली में राग और रंग का सबसे ज्यादा महत्व होता है. राग मतलब संगीत और रंग तो इसका प्रमुख अंग है ही. होली का त्यौहार वसंत पंचमी से ही शुरू हो जाता है, उसी दिन पहली बार गुलाल उड़ाया जाता है. इस दिन से फाग और जोगीरा गाना भी शुरू हो जाता है. गांव घरों में जब ढोल मंजीरे के साथ होली खेलने वालों की टोली निकलती है तो लोग जोगीरा की तान पर झूमते गाते हैं.

जोगीरा सारा रा रा रा...

दरअसल, होली खुलकर और खिलकर कहने की परंपरा है. यही वजह है कि जोगीरा की तान में आपको सामाजिक विडम्बनाओं और गालियां देने का तंज दिखता है. जोगीरा आचार्य रामपलट के अनुसार 'जोगीरा' के बारे में कोई ऑथेंटिक जानकारी तो नहीं है लेकिन शायद इसकी उत्पत्ति योगियों की हठ-साधना, वैराग्य और सीधे-सीधे न कहकर घुमा-फिराकर कविता के माध्यम से कही हुई बात के लिए हुई हो.

मतलब ये कि जोगीरा एक तरह का समूह गान है जो आम तौर पर प्रश्नोत्तर शैली है. जिसमें एक समूह सवाल पूछता है, तो दूसरा उसका जवाब देता है जो प्रायः चौकाने वाला होता है. प्रश्न और उत्तर शैली में निरगुन को समझाने के लिए घुमा-फिराकर उलटकर कविता का सहारा लेने वाले काव्य को रोजमर्रा की घटनाओं से जोड़कर रचा जाता है. मतलब जोगिरा एक तरह से मन की बातों को बाहर लाता है.

रांची: भारत के प्रमुख त्योहार होली में राग और रंग का सबसे ज्यादा महत्व होता है. राग मतलब संगीत और रंग तो इसका प्रमुख अंग है ही. होली का त्यौहार वसंत पंचमी से ही शुरू हो जाता है, उसी दिन पहली बार गुलाल उड़ाया जाता है. इस दिन से फाग और जोगीरा गाना भी शुरू हो जाता है. गांव घरों में जब ढोल मंजीरे के साथ होली खेलने वालों की टोली निकलती है तो लोग जोगीरा की तान पर झूमते गाते हैं.

जोगीरा सारा रा रा रा...

दरअसल, होली खुलकर और खिलकर कहने की परंपरा है. यही वजह है कि जोगीरा की तान में आपको सामाजिक विडम्बनाओं और गालियां देने का तंज दिखता है. जोगीरा आचार्य रामपलट के अनुसार 'जोगीरा' के बारे में कोई ऑथेंटिक जानकारी तो नहीं है लेकिन शायद इसकी उत्पत्ति योगियों की हठ-साधना, वैराग्य और सीधे-सीधे न कहकर घुमा-फिराकर कविता के माध्यम से कही हुई बात के लिए हुई हो.

मतलब ये कि जोगीरा एक तरह का समूह गान है जो आम तौर पर प्रश्नोत्तर शैली है. जिसमें एक समूह सवाल पूछता है, तो दूसरा उसका जवाब देता है जो प्रायः चौकाने वाला होता है. प्रश्न और उत्तर शैली में निरगुन को समझाने के लिए घुमा-फिराकर उलटकर कविता का सहारा लेने वाले काव्य को रोजमर्रा की घटनाओं से जोड़कर रचा जाता है. मतलब जोगिरा एक तरह से मन की बातों को बाहर लाता है.

Intro:Body:

jogira


Conclusion:
Last Updated : Mar 21, 2019, 5:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.