रांची: प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर राजधानी में जिला प्रशासन की तरफ से सभी तरह के व्यवस्था कर ली गई है. वहीं, रांची के मौसम विभाग में भी प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर जिला प्रशासन को मौसम से जुड़ी सभी सूचनाएं दे दी गईं है.
इसे लेकर मौसम विभाग के निदेशक एस.डी कोटाल ने बताया कि प्रधानमंत्री के दौरे और उनके रोड शो को लेकर मौसम विभाग की तरफ से किसी तरह की विशेष चेतावनी नहीं दी गई है. वहीं, 24 तारीख को लोहरदगा में भी मौसम सामान्य रहने की बात मौसम विभाग की ओर से कही जा रही है.
मौसम विभाग ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री के रोड शो के दौरान मौसम सामान्य रहेंगे. लेकिन आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है. जिससे प्रधानमंत्री के रोड शो में कोई परेशानी नहीं होगी. वहीं आंशिक बादल छाए रहने से तापमान में कमी देखी जाएगी.