शहडोल/रांची: झारखंड दो अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की सड़क हादसे में मौत हो गई है. ये हादसा मध्यप्रदेश के शहडोल में हुआ है. तेज रफ्तार ट्रक ने खिलाड़ियों के कार में टक्कर मार दी.
दरअसल, ये घटना शहडोल के एनएच43 पर स्थित बुढार थाना क्षेत्र के लालपुर हवाई अड्डे के पास की है. बताया जा रहा है इस हादसे में तीरदांजी के दो इंटरनेशनल खिलाड़ी सरस सोरेन और जसपाल सिंह की मौत हुई है. स्थानीय लोगों के मुताबिक सड़क किनारे खड़े ट्रक में तेज रफ्तार कार ने टक्कर मारी है.
टक्कर के बाद मौके पर ही दोनों की मौत हो गई है. स्थानीय प्रशासन की तरफ से दोनों खिलाड़ियों के परिवार को सूचना दे दी गई है. वहीं, पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.