रांची/हैदराबादः झारखंड में तीसरे चरण का मतदान भी छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. तीसरे चरण में राज्य की चार सीटों पर कुल 64.50 फीसदी वोटिंग हुई. जिसमें सबसे ज्यादा सिंहभूम में 67.79%, सबसे कम धनबाद में 59.60% वोटिंग हुई. वहीं जमशेदपुर में 66.60% जबकि गिरिडीह में 65.93 प्रतिशत मतदान हुआ.
कोल्हान की दोनों सीटों पर मतदान हुआ. जिसमें जमशेदपुर संसदीय सीट पर थोड़ी-बहुत हिंसा हुई. जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के गरीब नवाज कॉलोनी में असामाजिक तत्वों ने पुलिस पर पथराव किया. जिसके जवाब में पुलिस ने भी आंसू गैस के गोले छोड़े. इस घटना को छोड़कर बाकी जगह मतदान शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ. बुजुर्ग से लेकर युवा हर तबके के लोग वोटिंग करने पहुंचे. वोटिंग मामले में यह सीट दूसरे स्थान पर रही.
सिंहभूम संसदीय सीट पर जबर्दस्त वोटिंग हुई. बुलेट का जवाब लोगों ने बटन दबाकर दिया. घोर नक्सल प्रभावित इलाका होने के बावजूद यहां सबसे ज्यादा वोटिंग हुई. लोग घरों से निकले, बढ़-चढ़कर मतदान किया. महिलाएं भी वोटिंग में पीछे नहीं रहीं. अहले सुबह से ही बूथों पर लंबी कतार दिखी. शुरुआत में एक-दो बूथों पर ईवीएम में खराबी आयी. जिसे जल्द दुरूस्त कर लिया गया.
धनबाद संसदीय सीट पर भी तीसरे चरण में वोटिंग हुई. यहां भी वोटिंग के कई रंग दिखे. आम और खास हर वर्ग के लोगों ने लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लिया. प्रशासन के तमाम प्रयासों के बावजूद चारों सीटों में सबसे कम यहां वोटिंग हुई.
नक्सल प्रभावित संसदीय सीट गिरिडीह में भी बंपर वोटिंग हुई. यहां लोग नक्सलियों की धमकी के बावजूद नहीं डरे. सुबह से ही पोलिंग बूथों पर लोगों की लंबी कतार दिखी. प्रशासनिक इंतजाम भी पुख्ता थे. सुरक्षाबलों की विशेष तैनाती की गई थी. लोगों ने निर्भीक होकर मतदान किया.