रांचीः आज शनिवार है, शनिवार को लालू यादव से मुलाकात का दिन होता है. रिम्स में भर्ती सजायाफ्ता लालू यादव से मिलने कई लोग आ रहे हैं. अब से थोड़ी देर में उनके बेटे और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी उनसे मुलाकात करेंगे. आज पूर्व सांसद तारिक अनवर ने भी उनसे मुलाकात की.
तेजस्वी यादव रांची पहुंच चुके हैं. अब से थोड़ी देर बाद वो रिम्स में अपने पिता लालू यादव से मुलाकात करेंगे. जहां वो उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेंगे. साथ ही मौजूदा राजनीतिक हालात की भी चर्चा करेंगे.
बता दें कि कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद तारिक अनवर ने भी आज उनसे मुलाकात की. उनका हाल-चाल पूछा. साथ ही उनसे राजनीतिक हालात पर भी बातचीत की. वहीं लालू यादव से मिलने आये पूर्व मंत्री रमई राम उनसे नहीं मिल पाए.