रांची: 8 मार्च को इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले वनडे मैच के लिए दोनों टीमें रांची पहुंची गई हैं. इंडिया टीम के स्वागत में एयरपोर्ट पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. जिसको लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए हैं.
एयरपोर्ट पर टीम इंडिया के आगमन को लेकर लोगों की भीड़ काफी दिखी. जहां एक झलक पाने के लिए फैंस काफी उत्साहित दिखे. एयरपोर्ट पर धोनी के फैन्स धोनी-धोनी चिल्लाने लगे और पूरा एयरपोर्ट क्रिकेट प्रेमियों की आवाज से गूंज उठा. एयरपोर्ट से निकल टीम इंडिया के खिलाड़ी सीधे होटल रेडिशन ब्ल्यू गए.
बता दें कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच वनडे की सीरीज का तीसरा मैच आठ मार्च को रांची में खेला जाएगा. वहीं, क्रिकेट फैंस की भीड़ प्लेयर्स को देखने के लिए एयरपोर्ट और होटल के बाहर जुटी रही. सात मार्च को दोनों टीमें जेएससीए स्टेडियम में अभ्यास करेगी.