रांचीः महागठबंधन की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी सुबोधकांत सहाय ने मंगलवार को रांची लोकसभा सीट के लिए नॉमिनेशन फाइल किया. इस दौरान उनके साथ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार, झारखंड विकास मोर्चा के महासचिव बंधु तिर्की, जेएमएम की ओर से पूर्व विधायक अमित महतो समेत वर्षा गाड़ी भी मौजूद रहीं.
सुबोधकांत सहाय ने नामांकन दाखिल करने के बाद कहा कि उनका मुख्य एजेंडा होगा देश बचाओ, जनतंत्र बचाओ और बीजेपी को सत्ता से हटाओ. उन्होंने कहा कि राज्य में जिस तरह से कई गोली कांड हुए हैं, उसके खिलाफ यह लड़ाई है. वहीं राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास पर तंज कसते हुए कहा कि अब उन्हें छत्तीसगढ़ भी नहीं भेजा जा सकता, क्योंकि वहां बीजेपी सरकार नहीं रही है.
वहीं इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. अजय ने केंद्र की मोदी और राज्य की रघुवर सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने सुबोधकांत सहाय को लेकर कहा कि रांची लोकसभा सीट के लिए उनसे अच्छा नेता नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि कांग्रेस 7 में से 6 सीट पर जीत सुनिश्चित करेगी.