दुमका: झारखंड के संथालपरगना प्रमण्डल में बाबा बैजनाथ और बाबा बासुकीनाथ स्थित है. अगर सरकार प्रयास करे, तो इन प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों की तरह दानीनाथ मंदिर भी सामने आ सकता है. बाबा दानीनाथ मंदिर दुमका जिले के काठी कुंड प्रखंड में स्थित है.
जिले के मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर काठीकुंड प्रखण्ड में बाबा दानीनाथ का मंदिर स्थित है. यहां शिव-पार्वती के साथ साथ मां काली, बजरंगबली और कई देवी देवताओं की काफी पौराणिक मुर्तियां स्थापित हैं. स्थानीय लोग काफी संख्या में यहां रोज पूजा करने आते हैं. मंदिर के प्रति लोगों की आस्था इस कदर है कि कोई भी अपने निजी वाहन से मंदिर के सामने से गुजरता है, तो मंदिर का फूल लेकर ही आगे बढ़ता है.
यहां के पुजारी जगदीश पांडे का कहना है कि दूरदराज के लोग यहां पहुंचते हैं. मकर संक्रान्ति और शिवरात्रि पर यहां एक बड़े मेले का आयोजन किया जाता है. बाबा दानीनाथ मंदिर के प्रांगण में पत्थर की अनगिनत मूर्तियां खुले में मौसम की मार झेल रही है. इससे मूर्तियों को काफी नुकसान हो रहा है.
इस संबंध में श्रद्धालुओं का मानना है कि मंदिर सदियों पुराना है लेकिन इसका जो भी विकास हुआ है वो स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं के प्रयास से ही हुआ है. अगर सरकार की नजर इस पर पड़े तो ये एक बड़े धार्मिक पर्यटक स्थल के रूप में विकसित हो सकता है.