रांचीः यूपी में प्रियंका गांधी के रोड शो से झारखंड कांग्रेस में भी खासा उत्साह है. प्रदेश कांग्रेस कमिटी भी चाहती है कि प्रियंका गांधी झारखंड आएं. ताकि कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हो सके और आगामी चुनाव में संगठन मजबूती के साथ खड़ा हो सके.
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी राजेश ठाकुर ने कहा है कि देश का हर वर्ग प्रियंका की, राजनीति में आने के बाद से उत्साहित है. वहीं यूपी के रोड शो से देशभर के लोगों में उनसे एक नई उम्मीद जगी है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में देश की जो स्थिति है और जो समस्याएं हैं, उस पर अंकुश लगाने के लिए प्रियंका का एक बेहतर योगदान हो सकता है.
वहीं प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता शमशेर आलम ने झारखंड कांग्रेस की तरफ से इच्छा जाहिर की है कि प्रियंका गांधी झारखंड में भी आएं, ताकि प्रदेश के कार्यकर्ता और नेताओं में नई ऊर्जा का संचार हो सके. उन्होंने कहा कि लोगों को उनसे काफी उम्मीदें हैं. उनके झारखंड आने से संगठन को भी मजबूती मिलेगी. जिसका बेहतर परिणाम आगामी चुनाव में भी मिल सकता है.