ETV Bharat / state

असंगठित कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! 5 मार्च से मिलेगा इस खास योजना का लाभ

सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के अंतर्गत राज्य के 92% श्रमिकों को कवर किया जाएगा. उन्होंने कहा इस योजना का पूरा लाभ श्रमिकों को दिलाना राज्य सरकार की पप्रियॉरिटी में है. उन्होंने कहा कि असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए यह पेंशन योजना है.

author img

By

Published : Feb 27, 2019, 11:24 PM IST

रघुवर दास, मुख्यमंत्री (फाइल)


रांची: सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के अंतर्गत राज्य के 92% श्रमिकों को कवर किया जाएगा. उन्होंने कहा इस योजना का पूरा लाभ श्रमिकों को दिलाना राज्य सरकार की पप्रियॉरिटी में है. उन्होंने कहा कि असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए यह पेंशन योजना है.

Raghubar das
रघुवर दास, मुख्यमंत्री (फाइल)

इसका लाभ वैसे असंगठित कर्मकारों को मिलेगा जिनकी मासिक आय 15000 रुपये से अधिक नहीं है और उम्र 18 से 40 वर्ष तक के बीच है. इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभुकों को मासिक अनुदान के रूप में 55 रुपये से लेकर 200 रुपये तक की किस्त जमा करनी होगी. नियमित अंशदान करने पर 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने के बाद 3000 रुपये की पेंशन उन्हें मिलेगी.

उन्होंने कहा कि राज्य के सभी जिला मुख्यालयों प्रखंड, नगर निकाय और ग्राम पंचायतों में कैंप लगाकर मजदूरों का रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा और यह तब तक चलेगा जब तक शत-प्रतिशत असंगठित श्रमिक योजना के दायरे में नहीं आ जाते.

प्रोजेक्ट बिल्डिंग में सीएम ने कहा कि इस योजना के तहत गृह आधारित कर्मकार, गली मोहल्लों में फेरी लगाने वाले, मध्यान भोजन कर्मकार, धोबी, दर्जी और माली इत्यादि वर्ग के असंगठित श्रमिक कवर किए जाएंगे. इस दौरान उन्होंने कहा कि 26 फरवरी को भारतीय सेना का पराक्रम पूरे देश ने देखा और वायु सेना द्वारा 400 आतंकियों को मार कर शहीदों की मौत का बदला लिया गया है.

undefined


रांची: सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के अंतर्गत राज्य के 92% श्रमिकों को कवर किया जाएगा. उन्होंने कहा इस योजना का पूरा लाभ श्रमिकों को दिलाना राज्य सरकार की पप्रियॉरिटी में है. उन्होंने कहा कि असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए यह पेंशन योजना है.

Raghubar das
रघुवर दास, मुख्यमंत्री (फाइल)

इसका लाभ वैसे असंगठित कर्मकारों को मिलेगा जिनकी मासिक आय 15000 रुपये से अधिक नहीं है और उम्र 18 से 40 वर्ष तक के बीच है. इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभुकों को मासिक अनुदान के रूप में 55 रुपये से लेकर 200 रुपये तक की किस्त जमा करनी होगी. नियमित अंशदान करने पर 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने के बाद 3000 रुपये की पेंशन उन्हें मिलेगी.

उन्होंने कहा कि राज्य के सभी जिला मुख्यालयों प्रखंड, नगर निकाय और ग्राम पंचायतों में कैंप लगाकर मजदूरों का रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा और यह तब तक चलेगा जब तक शत-प्रतिशत असंगठित श्रमिक योजना के दायरे में नहीं आ जाते.

प्रोजेक्ट बिल्डिंग में सीएम ने कहा कि इस योजना के तहत गृह आधारित कर्मकार, गली मोहल्लों में फेरी लगाने वाले, मध्यान भोजन कर्मकार, धोबी, दर्जी और माली इत्यादि वर्ग के असंगठित श्रमिक कवर किए जाएंगे. इस दौरान उन्होंने कहा कि 26 फरवरी को भारतीय सेना का पराक्रम पूरे देश ने देखा और वायु सेना द्वारा 400 आतंकियों को मार कर शहीदों की मौत का बदला लिया गया है.

undefined
Intro:रांची। सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के अंतर्गत राज्य के 92% श्रमिकों को कवर किया जाएगा। उन्होंने कहा इस योजना का पूरा लाभ श्रमिकों को दिलाना राज्य सरकार की पप्रियॉरिटी में है। उन्होंने कहा कि असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए यह पेंशन योजना है। जिसका लाभ वैसे असंगठित कर्मकारो को मिलेगा जिनकी मासिक आय 15000 रुपये से अधिक नहीं है और उम्र 18 से 40 वर्ष तक के बीच है। इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभुकों को मासिक अनुदान के रूप में 55 रुपये से लेकर 200 रुपये तक की किस्त जमा करनी होगी। नियमित अंशदान करने पर 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने के बाद 3000 रुपये की पेंशन उन्हें मिलेगी। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी जिला मुख्यालयों प्रखंड, नगर निकाय और ग्राम पंचायतों में कैंप लगाकर मजदूरों का रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा और यह तब तक चलेगा जब तक शत-प्रतिशत असंगठित श्रमिक योजना के दायरे में नहीं आ जाते।


Body:बुधवार को प्रोजेक्ट बिल्डिंग में पत्रकारों से बात करते हुए सीएम ने कहा कि इस योजना के तहत आधारित कर्मकार गृह आधारित कर्मकार, गली मोहल्लों में फेरी लगाने वाले, मध्यान भोजन कर्मकार, धोबी, दर्जी और माली इत्यादि वर्ग के असंगठित श्रमिक कवर किए जाएंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि 26 फरवरी को भारतीय सेना का पराक्रम पूरे देश ने देखा और वायु सेना द्वारा 400 आतंकियों को मार कर शहीदों की मौत का बदला लिया गया है। उन्होंने पाकिस्तान के बालाकोट में चल रहे आतंकवादी गतिविधियों को ध्वस्त करने वाले 12 पायलट को भी बधाई दी।


Conclusion:उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह मौजूदा स्थिति पर पूरी तरह मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि भारतीय सेना की इस कार्यवाही से पाकिस्तान के व्यवहार में सुधार होगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.