रांची: राजधानी रेल मंडल द्वारा यात्री सुविधा को देखते हुए नॉर्मल हाइट सबवे का निर्माण किया जा रहा है. इस कड़ी में रविवार को सिल्ली और किता के बीच नॉर्मल हाइट सबवे निर्माण को लेकर 6 घंटे 30 मिनट का पावर ब्लॉक लिया गया. इसके कारण कई ट्रेनें रद्द रही और कई ट्रेनों को रीशेड्यूल किया गया. इसका सीधा असर यात्रियों पर पड़ा.
इस वजह से 6 ट्रेनों को रद्द किया गया, जिसमें 58033- 58034 बोकारो स्टील सिटी, रांची-बोकारो स्टील सिटी पैसेंजर, 68085-68086 खड़गपुर-गरबेटा-रांची- गरबेटा-खड़गपुर मेमू ट्रेन,13303-13304 धनबाद-रांची-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस, 13319-13320 देवघर रांची देवघर एक्सप्रेस, 58026 हटिया खड़गपुर पैसेंजर, 58025 खड़गपुर-हटिया पैसेंजर ट्रेन शामिल है.
ये भी पढ़ें-CM ने की एसटी मोर्चा के साथ बैठक, कहा- ऐसे करें मिशन-65 की तैयारी
वहीं, 12365 पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस को मूरी में शॉर्ट टर्मिनेटेड किया गया. जबकि 12366 रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस को भी शॉर्ट टर्मिनेटेड किया गया. ये ट्रेन रांची के बजाय मुरी तक ही पहुंची. इधर 13351 धनबाद-एलेप्पी एक्सप्रेस को रीशेड्यूल किया गया है. सुबह 10:30 बजे की जगह यह ट्रेन 1:00 बजे धनबाद से खुली.
इसके अलावा 18189 टाटानगर-राउलकेला एलेप्पी एक्सप्रेस को भी रीशेड्यूल किया गया है. 58661 टाटानगर-हटिया पैसेंजर 63597 रांची-आसनसोल मेमू ट्रेन को भी रीशेड्यूल किए जाने के बाद यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा.