रांची: प्रकृति पर्व सरहुल को लेकर राजधानी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए. सीसीटीवी की निगरानी में सरहुल पर्व मनाई जा रही है. एसएसपी अनीश गुप्ता खुद मोनिटरिंग कर रहे हैं. जगह-जगह पर ड्रॉप गेट लगाए गया. साथ ही तमाम चौक चौराहों पर पुलिस की तैनाती की गई है.
सरहुल के दौरान राजधानी रांची में सुरक्षा के साथ ट्रैफिक व्यवस्था भी मुकम्मल रखी गई. किसी भी बड़े वाहनों को मेन रोड और जुलूस के बीच पहुंचने नहीं दिया गया. एसएसपी अनीश गुप्ता के निगरानी में सुरक्षा व्यवस्था मुकम्मल रही. इस दौरान रांची पुलिस, ट्रैफिक पुलिस की समन्वय से पूरी मुस्तैदी के साथ सरहुल पर्व मनाया गया.
ट्रैफिक पुलिस द्वारा जगह-जगह पर बैरिकेटिंग लगाया गया है. साथ ही ड्रॉप गेट बनाया गया. वहीं रांची पुलिस के जवान सुरक्षा को लेकर पूरी तरह तैयार दिखे. मेन रोड पर 1 बजे के बाद निजी वाहनों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई थी.
बता दें कि शहर की सुरक्षा व्यवस्था में 1000 से अधिक जवानों को तैनात किया गया. जुलूस में विधि व्यवस्था की निगरानी ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी कैमरे के जरिए की जा रही है. असामाजिक तत्वों पर भी कड़ी निगरानी रखा गया था. रांची पुलिस द्वारा हर क्षेत्र में क्यूआरटी तैनात की गई है. रांची के पांच इलाकों में सिटी कंट्रोल रूम बनाया गया है.