रांचीः रघुवर सरकार के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री सरयू राय 9 जुलाई को देवघर में होने वाली कैबिनेट की बैठक में भी शामिल नहीं होंगे. कैबिनेट की हुई पिछली कई बैठकों में भी सरयू राय शामिल नहीं हुए हैं. देवघर की कैबिनेट की बैठक में शामिल नहीं होने के सवाल पर उन्होंने अपरिहार्य कारण का हवाला दिया. हालांकि बार-बार पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे मुद्दे हैं जिसका वह नियम और कानून सम्मत निपटारा चाहते हैं जिसको लेकर बातचीत चल रही है.
मंत्री सरयू राय के इस बयान से एक बात साफ हो गई है कि कुछ ऐसे मुद्दे हैं जिसको लेकर वे सरकार से नाराज चल रहे हैं. देवघर में कैबिनेट की बैठक बुलाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री के विवेकाधिकार में आता है. संथाल पर सरकार विशेष ध्यान दे रही है इसलिए सरकार चाहती होगी कि वहां के लोगों को यह लगे कि सरकार उनके लिए गंभीर है.
ये भी पढ़ें-बड़ी खबरः मुख्यमंत्री रघुवर दास की हुई किरकिरी, इंजीनियर के निलंबन के निर्देश को लेना पड़ा वापस
सरकारी खजाने और किसानों के भुगतान पर बात
सरकार के खजाने की दयनीय स्थिति को लेकर हो रही चर्चा से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें खजाने की दयनीय स्थिति होने का कारण नजर नहीं आ रहा है. लिहाजा चर्चाओं के मद्देनजर उन्होंने वित्त विभाग के वरीय अधिकारियों से इस बाबत वास्तविक स्थिति जानने की पत्र के जरिए इच्छा जाहिर की है. लिहाजा जवाब मिलने के बाद ही वह इस मसले पर कुछ कह पाएंगे.
किसानों को धान खरीद के बकाए भुगतान के बाबत उन्होंने कहा कि जिन किसानों को पैसे नहीं मिले थे उन्हें पैसे देने के लिए पिछले माह ही डेडलाइन तय किया गया था लेकिन कुछ तकनीकी कारणों से करीब 12 सौ किसानों का भुगतान नहीं हो पाया है. सरयू राय ने कहा कि कुछ किसानों के बैंक खाते सही नहीं है तो कहीं-कहीं पैक्स का मामला है. ऐसे में कागजी प्रक्रिया तेजी से पूरी की जा रही है और उम्मीद है कि इस माह के अंत तक शेष सभी किसानों को धान खरीद का पैसा मिल जाएगा.