जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले में तीन हजार के लगभग ग्रामीण चिकित्सकों की संख्या है. पिछले दिनों इन चिकित्सकों के कार्य पर कई सवाल उठाए गए हैं. जिसके बाद आजसू विधायक रामचंद्र सहिस जिला चिकित्सा पदाधिकारी से मुलाकात कर ग्रामीण चिकित्सकों की कई समस्याओं के संदर्भ में वार्ता की है.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
दरअसल, पिछले दिनों ग्रामीण चिकित्सकों के खिलाफ कई ऐसे मामले सामने आए, जिसमें ग्रामीण चिकित्सकों पर सवाल खड़ा हो रहे हैं. जिसके बाद सरकार और जिला प्रशासन ने ग्रामीण चिकित्सकों को दायरे में रहकर अपना काम करने को कहा था. जिससे गुस्साएं चिकित्सकों ने संगठन के बैनर तले मांग की है कि उन्हें नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूल द्वारा प्रशिक्षण देकर ग्रामीण अंचल में प्राथमिक उपचार करने की अनुमति दी जाए.
चिकित्सकों का कहना है कि झोलाछाप कह कर उनका अपमान न किया जाए. वहीं, उनकी समस्या को लेकर आजसू विधायक रामचंद्र सहिस पूर्व ने पहले सिंहभूम जिला उपायुक्त से मुलाकात कर इस संदर्भ में बात की है. विधायक ने कहा कि हरियाणा के तर्ज पर झारखंड में भी आरएमपी बोर्ड का गठन हो. जिससे ग्रामीण चिकित्सकों को सम्मान मिल सके.
साथ ही सरकार ऐसी व्यवस्था करें कि ग्रामीण चिकित्सक भय मुक्त होकर अपना काम कर सकें. विधायक ने कहा कि कुछ लोगों के कारण पूरा समुदाय बदनाम हो जाता है. ऐसे में उन लोगों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई की जाए.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)