रांचीः राजधानी के कटहल मोड़ स्थित एक प्राइवेट हॉस्पीटल में मरीज की मौत के बाद खूब हंगामा हुआ. परिजनों ने जमकर बवाल काटा. इस दौरान डॉक्टरों और मरीज के परिजनों के बीच मारपीट हुई.
वहीं पूरे मामलों पर आईएमए के सचिव डॉ श्याम सिडना और घायल डॉक्टर ने बताया कि डॉक्टरों द्वारा मारपीट का आरोप परिजनों द्वारा गलत लगाया गया है. डॉक्टरों के द्वारा किसी भी तरह की कोई मारपीट नहीं की गई है. पूरी घटना की इंडियन मेडिकल काउंसिल ने घोर निंदा की है. वही मौके पर जब पुलिस पहुंची तब हॉस्पिटल का ताला तोड़ा गया और पूरे मामले को शांत कराया गया. फिलहाल इंडियन मेडिकल ऑफ काउंसिल के सचिव ने मारपीट करने वाले आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग की है.