दुमका: झारखंड की उपराजधानी दुमका को पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला से जोड़ने वाली एनएच-114 A का हाल बदहाल है. इस सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे किसी बड़े हादसे को निमंत्रण दे रहा है.
दुमका के एनएच 114 से हर रोज हजारों मालवाहक और यात्री वाहने गुजरती है. जिससे सड़क काफी व्यस्त रहता है. वहीं, इस सड़क का हाल बेहद बदहाल बना हुआ है. सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हैं जो किसी बड़े हादसे हो सकता है.
इस सड़क की दूसरी बड़ी खामी यह है कि दुमका सदर प्रखंड के रामपुर गांव के पास इस सड़क से सटा एक बड़ा कुंआ है. जिसमें हादसे की संभावना बनी रहती है. लोग इसे खतरनाक मानते हैं और चाहते हैं जल्द यह दुरुस्त हो.
इस संबंध में डिस्ट्रिक्ट रोड सेफ्टी से जुड़े लोगों का भी कहना है कि सड़क कई स्थानों पर जर्जर हो चुकी है, इसे जल्द ठीक करने की आवश्यकता है.