नई दिल्ली/रांचीः झारखंड राजद के बड़े नेता और पूर्व मंत्री गिरिनाथ सिंह बीजेपी में शामिल हो गए. उन्होंने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली. आरडी ने कहा कि उनके पार्टी छोड़ने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. उल्टे बीजेपी में भूचाल आएगा.
आरजेडी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष पूर्णा देवी के बीजेपी में शामिल होने के बाद गिरिनाथ सिंह के भी बीजेपी में शामिल होने की चर्चाएं जोरों से चल रही थी. भाजपा नेताओं से संपर्क रखने की खबरें और उसका खंडन नहीं करने पर राष्ट्रीय जनता दल ने उन्हें पार्टी से 6 साल के लिए निलंबित कर दिया था. जिसके बाद गिरिनाथ सिंह ने 25 मार्च को राजद से इस्तीफा दे दिया था.
गिरिनाथ सिंह के बीजेपी में शामिल होने को लेकर आरजेडी झारखंड प्रदेश गौतम सागर राणा ने कहा कि राजनीति में विशेषकर चुनाव के समय यदि कोई जुगाड़ बैठता है तो लोग एक पार्टी से दूसरी पार्टी में जाते हैं. गिरीनाथ सिंह का जुगाड़ भारतीय जनता पार्टी में राजनाथ सिंह के द्वारा बैठा है. इसलिए वह बीजेपी का दामन थामे हैं. इसका असर आरजेडी में एक भी नहीं है शून्य के बराबर है. साथ ही भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अभी भारतीय जनता पार्टी में भूचाल आने वाला है क्योंकि आयातित उम्मीदवार बीजेपी में शामिल हो रहे हैं.
आरजेडी में किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होगा. क्योंकि आरजेडी के 24 जिला के जिला अध्यक्ष पार्टी की विचारधारा के साथ खड़े हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष का जनाधार मौजूद है, गिरिनाथ सिंह एक चर्चित चेहरा हैं, इसलिए उनका नाम चर्चा में आ रहा है. आरजेडी को किसी प्रकार की कोई क्षति नहीं होने वाली है.