रांची: मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट शुक्रवार को लोकसभा में पेश किया गया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना पहला बजट पेश किया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण स्वतंत्र भारत के इतिहास में केंद्र बजट पेश करने वाली दूसरी महिला बन गई हैं. निर्मला सीतारमण ने ब्रीफकेस वाली परंपरा से हटकर इस बार लाल रंग के कपड़ा में लपेटकर बजट को पेश किया है.
इस बार के बजट में गांव, गरीब और किसान पर विशेष जोर दिया गया है. इसके साथ ही बेरोजगार नौजवान, व्यापारी, छोटे व्यापारी और तमाम वर्गों को ध्यान में रखकर बजट पेश किया गया है. हालांकि आरजेडी ने इस बजट को लोक लुभावन और जनता को गुमराह करने वाला बताया है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री सह झारखंड प्रभारी और आरजेडी के वरिष्ठ नेता जयप्रकाश नारायण ने बजट को लेकर कहा कि यह सरकार इस देश के नौजवान, देश के किसान, गरीब आवाम, देश की मां बहनों और गरीब आम अवाम को ठगने का काम कर रही है. यह सरकार लोक लुभावन नारों के साथ अपनी पीठ थपथपा रही है. देश के साथ पहले मेक इन इंडिया के नाम पर ठगने का काम किया गया और अब न्यू इंडिया के नाम पर धोखा करने की साजिश हो रही है.
वहीं, आरजेडी झारखंड प्रदेश प्रवक्ता शैलेंद्र शर्मा ने कहा कि सरकार पहले भी बजट पेश कर चुकी है और इस बार भी वही बजट पेश कर रही है. बजट में कुछ नया नहीं किया गया है. जनता को गुमराह करने का काम कर रही है भारतीय जनता पार्टी की सरकार. बजट में प्रत्यक्ष रूप से कुछ भी नहीं है, लेकिन दिखाने की कोशिश की जा रही है कि जनता के हित में बजट पेश किया गया है.