ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की खबर पर लगी मुहर, विदेशी फंड में अनियमितता मामले में कई NGO रडार पर

राज्य सरकार में फॉरेन कंट्रीब्यूशन रेगुलेशन एक्ट यानी एफसीआरए के जरिए विदेशी फंड पाने वाले संस्थाओं में अनियमितता की सीबीआई जांच कराने की सिफारिश की है. झारखंड गृह सचिव एसकेजी रहाटे ने इस संबंध में भारत सरकार के संयुक्त सचिव को पत्र लिखा है.

कान्सेप्ट ईमेज
author img

By

Published : Apr 13, 2019, 8:41 AM IST

रांची: विदेशी फंड के मदद से राज्य में काम कर रहे 88 में से 31 एनजीओ के खिलाफ सीबीआई जांच की सिफारिश राज्य सरकार द्वारा की गई है. ईटीवी भारत पहले ही इस मामले पर खबर प्रकाशित कर चुका है. अब झारखंड गृह सचिव एसकेजी रहाटे ने इस संबंध में भारत सरकार के संयुक्त सचिव को पत्र लिखा है. इससे पहले सीआईडी की तरफ से इस मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश सरकार से की गई थी.

ये भी पढ़ें-राम जन्मोत्सव पर निकाली जाएगी जुलूस, CCTV से पुलिस रखेगी पैनी नजर

केंद्र सरकार को भेजे गए पत्र में लिखा गया है कि सीआईडी द्वारा विदेशी फंड पाने वाली संस्थाओं की जांच की जा रही है. सीआईडी द्वारा ही पूरे मामले की जांच सीबीआई से करवाने की बात कही गई थी. जिसके बाद सीआईडी के जांच को ही आधार मानकर झारखंड सरकार के गृह सचिव ने केंद्र को पत्र भेजा है. पत्र में ये अनुरोध किया गया है कि एनसीआरए की धारा 43 के तहत इन संस्थाओं के बैंक खाता संचालन पर रोक लगाई जाए. साथ ही एफसीआरए निबंधन रद्द करते हुए सीबीआई जांच कराई जाए.
झारखंड में काम कर रहे 88 एनजीओ के खिलाफ विदेशी फंड में अनियमितता की शिकायत की गई थी. जिसके बाद पूरे मामले की जांच सीआईडी द्वारा करवाई जा रही है. तीन चरणों में सीआईडी ने 31 एनजीओ की जांच की है.

क्या-क्या है गड़बड़ियां
⦁ जांच के दौरान एक खास संस्था में पाया गया कि संस्था में धर्मांतरण संबंधी विषयों का जिक्र किया है, जो एफसीआरए की धारा 8A का उल्लंघन है.
⦁ 25 लाख से अधिक आयपर फॉर्म 10B समर्पित किया जाता है लेकिन किसी भी संस्था ने ऐसा नहीं किया है.
⦁ विदेशी सहायता और उससे जुड़े रिटर्न और वास्तविक विदेशी सहायता राशि में काफी अंतर पाया गया है. विदेशी कोष से प्राप्त रकम में पारदर्शिता नहीं बरती गई है.
⦁ घरेलू फंड्स को भी एफसीआरए अकाउंट में जमा कराया गया है जबकि नियम के अनुसार दोनों के अकाउंट अलग अलग होने चाहिए.

रांची: विदेशी फंड के मदद से राज्य में काम कर रहे 88 में से 31 एनजीओ के खिलाफ सीबीआई जांच की सिफारिश राज्य सरकार द्वारा की गई है. ईटीवी भारत पहले ही इस मामले पर खबर प्रकाशित कर चुका है. अब झारखंड गृह सचिव एसकेजी रहाटे ने इस संबंध में भारत सरकार के संयुक्त सचिव को पत्र लिखा है. इससे पहले सीआईडी की तरफ से इस मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश सरकार से की गई थी.

ये भी पढ़ें-राम जन्मोत्सव पर निकाली जाएगी जुलूस, CCTV से पुलिस रखेगी पैनी नजर

केंद्र सरकार को भेजे गए पत्र में लिखा गया है कि सीआईडी द्वारा विदेशी फंड पाने वाली संस्थाओं की जांच की जा रही है. सीआईडी द्वारा ही पूरे मामले की जांच सीबीआई से करवाने की बात कही गई थी. जिसके बाद सीआईडी के जांच को ही आधार मानकर झारखंड सरकार के गृह सचिव ने केंद्र को पत्र भेजा है. पत्र में ये अनुरोध किया गया है कि एनसीआरए की धारा 43 के तहत इन संस्थाओं के बैंक खाता संचालन पर रोक लगाई जाए. साथ ही एफसीआरए निबंधन रद्द करते हुए सीबीआई जांच कराई जाए.
झारखंड में काम कर रहे 88 एनजीओ के खिलाफ विदेशी फंड में अनियमितता की शिकायत की गई थी. जिसके बाद पूरे मामले की जांच सीआईडी द्वारा करवाई जा रही है. तीन चरणों में सीआईडी ने 31 एनजीओ की जांच की है.

क्या-क्या है गड़बड़ियां
⦁ जांच के दौरान एक खास संस्था में पाया गया कि संस्था में धर्मांतरण संबंधी विषयों का जिक्र किया है, जो एफसीआरए की धारा 8A का उल्लंघन है.
⦁ 25 लाख से अधिक आयपर फॉर्म 10B समर्पित किया जाता है लेकिन किसी भी संस्था ने ऐसा नहीं किया है.
⦁ विदेशी सहायता और उससे जुड़े रिटर्न और वास्तविक विदेशी सहायता राशि में काफी अंतर पाया गया है. विदेशी कोष से प्राप्त रकम में पारदर्शिता नहीं बरती गई है.
⦁ घरेलू फंड्स को भी एफसीआरए अकाउंट में जमा कराया गया है जबकि नियम के अनुसार दोनों के अकाउंट अलग अलग होने चाहिए.

Intro:विदेशी फंड के मदद से राज्य में काम कर रहे 88 में से 31 एनजीओ के खिलाफ सीबीआई जांच की सिफारिश राज्य सरकार के द्वारा की गई है। राज सरकार में फॉरेन कंट्रीब्यूशन रेगुलेशन एक्ट यानी एफसीआरए के जरिए विदेशी फंड पाने वाले संस्थाओं में अनियमितता की सीबीआई जांच कराने की सिफारिश की है ।झारखंड के गृह सचिव एसकेजी रहाटे ने इस संबंध में भारत सरकार के संयुक्त सचिव को पत्र लिखा है। इससे पहले सीआईडी की तरफ से इस मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश सरकार से की गई थी।

क्या है पत्र में

केंद्र सरकार को भेजे गए पत्र में लिखा गया है कि सीआईडी द्वारा विदेशी फंड पाने वाली संस्थाओं की जांच की जा रही है। सीआईडी के द्वारा ही पूरे मामले की जांच सीबीआई से करवाने की बात कही गई थी ।जिसके बाद सीआईडी के जांच को ही आधार मानकर के झारखंड सरकार के गृह सचिव ने केंद्र को पत्र भेजा है। पत्र में ये अनुरोध किया गया है कि एनसीआरए की धारा 43 के तहत इन संस्थाओं के बैंक खाता संचालन पर रोक लगाई जाए ।साथ ही एफसीआरए निबंधन रद्द करते हुए सीबीआई जांच कराई जाए।

88 एनजीओ की जांच

झारखंड में काम कर रहे 88 एनजीओ के खिलाफ विदेशी फंड में अनियमितता की शिकायत की गई थी ।जिसके बाद पूरे मामले की जांच सीआईडी के द्वारा करवाई जा रही है। तीन चरणों में सीआईडी ने 31 एनजीओ की जांच की है।

क्या क्या है गड़बड़ियां

जांच के दौरान एक खास संस्था में पाया गया कि संस्था में धर्मांतरण संबंधी विषयों का जिक्र किया है जो एफसीआरए की धारा 8 ए का उल्लंघन है।

25 लाख से अधिक आयपर फॉर्म 10 बी समर्पित किया जाता है लेकिन किसी भी संस्था ने ऐसा नहीं किया है।

विदेशी सहायता और उससे जुड़े रिटर्न और वास्तविक विदेशी सहायता राशि में काफी अंतर पाया गया है। विदेशी कोष से प्राप्त रकम में पारदर्शिता नहीं बरती गई है।

घरेलू फंड्स को भी एफसीआरए अकाउंट में जमा कराया गया है जबकि नियम के अनुसार दोनों के अकाउंट अलग अलग होने चाहिए।


Body:f


Conclusion:r
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.