ETV Bharat / state

रांची में क्रिमिनल्स की अब खैर नहीं, 50 हाईटेक बाइक पुलिस दस्ते में शामिल - पुलिस विभाग

CSR फंड के तहत राजधानी रांची की पुलिस बेड़े में अत्याधुनिक संसाधनों से लैस 50 बाइक को शामिल किया गया है. अब किसी भी घटना की सूचना पर नजदीकी टाइगर मोबाइल को जल्दी मौके पर भेजने में सहुलियत होगी.

रांची में क्रिमिनल्स की अब खैर नहीं, 50 अत्याधुनिक संसाधनों से लैस बाइक पुलिस दस्ते में शामिल
author img

By

Published : May 30, 2019, 4:02 PM IST

रांची: राज्य का प्रशासन सही ढंग से चलाने में पुलिस प्रशासन की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. ऐसे में अत्याधुनिक संसाधन भी आंतरिक सुरक्षा में पुलिस के काफी मददगार साबित होते हैं. रांची पुलिस बेड़े में अत्याधुनिक संसाधनों से लैस 50 बाइक को शामिल किया गया है. टाइगर जवानों के लिए यह बाइक होंडा मोटर के सहयोग से CSR फंड के तहत दिया गया है. इन बाइक को उन क्षेत्रों में लगाए जाएंगे, जहां फिलहाल टाइगर मोबाइल के जवान तैनात नहीं हैं.

रांची पुलिस दस्ते में 50 हाईटेक बाइक शामिल

बीट पेट्रोलिंग टीम और टाइगर मोबाइल के लिए इस्तेमाल होगी बाइक
रांची रेंज के डीआईजी होमकर अमोल वीनूकांत ने कहा कि रेस्पोंसिबल पुलिसिंग देने की हमारी पूरजोर कोशिश है. नए संसाधन से विधि व्यवस्था को बनाए रखने में मदद मिलेगी. होंडा में कई और प्रस्ताव दिए गए हैं जो महत्वपूर्ण हैं. वे भविष्य में पुलिस के काम में आएंगे. अब किसी भी घटना की सूचना पर नजदीकी टाइगर मोबाइल को जल्दी मौके पर भेजने में सहुलियत होगी.
जीपीएस से युक्त है बाइक
सभी टाइगर बाइक में जीपीएस लगा हुआ है. इससे कौन टाइगर मोबाइल कहां है इसकी निगरानी हो सकेगी. टाइगर मोबाइल के लोकेशन की जानकारी एसएसपी, सिटी एसपी और शहरी क्षेत्र के सभी डीएसपी के मोबाइल पर आएगा. इससे वरीय पदाधिकारियों को निर्देश देने में सहुलियत होगी. अगर टाइगर मोबाइल 30 मिनट से ज्यादा देर तक एक जगर रुकेगा तो इसका अलर्ट वरीय पदाधिकारियों के मोबाइल आ जाएगा. इस पर उक्त टाइगर मोबाइल से वरीय पुलिस पदाधिकारी कारण भी पूछ सकते हैं. अगर संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो उस पर कार्रवाई भी की जा सकती है.
क्विक रिस्पांस टीम में भी रखे जाएंगे बाइक
रांची डीआईजी के अनुसार कुछ बाइकों को क्विक रिस्पांस टीम में भी शामिल किया जाएगा. शहर में अगर कहीं कानून की स्थिति खराब होती है और बड़े वाहनों के जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है तो ऐसे में बाइक के जरिए ही क्विक रिस्पांस टीम को मौके पर भेजकर पुलिस एक्शन ले सकती है.

रांची: राज्य का प्रशासन सही ढंग से चलाने में पुलिस प्रशासन की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. ऐसे में अत्याधुनिक संसाधन भी आंतरिक सुरक्षा में पुलिस के काफी मददगार साबित होते हैं. रांची पुलिस बेड़े में अत्याधुनिक संसाधनों से लैस 50 बाइक को शामिल किया गया है. टाइगर जवानों के लिए यह बाइक होंडा मोटर के सहयोग से CSR फंड के तहत दिया गया है. इन बाइक को उन क्षेत्रों में लगाए जाएंगे, जहां फिलहाल टाइगर मोबाइल के जवान तैनात नहीं हैं.

रांची पुलिस दस्ते में 50 हाईटेक बाइक शामिल

बीट पेट्रोलिंग टीम और टाइगर मोबाइल के लिए इस्तेमाल होगी बाइक
रांची रेंज के डीआईजी होमकर अमोल वीनूकांत ने कहा कि रेस्पोंसिबल पुलिसिंग देने की हमारी पूरजोर कोशिश है. नए संसाधन से विधि व्यवस्था को बनाए रखने में मदद मिलेगी. होंडा में कई और प्रस्ताव दिए गए हैं जो महत्वपूर्ण हैं. वे भविष्य में पुलिस के काम में आएंगे. अब किसी भी घटना की सूचना पर नजदीकी टाइगर मोबाइल को जल्दी मौके पर भेजने में सहुलियत होगी.
जीपीएस से युक्त है बाइक
सभी टाइगर बाइक में जीपीएस लगा हुआ है. इससे कौन टाइगर मोबाइल कहां है इसकी निगरानी हो सकेगी. टाइगर मोबाइल के लोकेशन की जानकारी एसएसपी, सिटी एसपी और शहरी क्षेत्र के सभी डीएसपी के मोबाइल पर आएगा. इससे वरीय पदाधिकारियों को निर्देश देने में सहुलियत होगी. अगर टाइगर मोबाइल 30 मिनट से ज्यादा देर तक एक जगर रुकेगा तो इसका अलर्ट वरीय पदाधिकारियों के मोबाइल आ जाएगा. इस पर उक्त टाइगर मोबाइल से वरीय पुलिस पदाधिकारी कारण भी पूछ सकते हैं. अगर संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो उस पर कार्रवाई भी की जा सकती है.
क्विक रिस्पांस टीम में भी रखे जाएंगे बाइक
रांची डीआईजी के अनुसार कुछ बाइकों को क्विक रिस्पांस टीम में भी शामिल किया जाएगा. शहर में अगर कहीं कानून की स्थिति खराब होती है और बड़े वाहनों के जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है तो ऐसे में बाइक के जरिए ही क्विक रिस्पांस टीम को मौके पर भेजकर पुलिस एक्शन ले सकती है.

Intro:राजधानी की पुलिस के बेड़े में 50 और अत्याधुनिक संसाधनों से लैस बाइक को शामिल कर लिया गया है। टाइगर जवानों के लिए यह बाइक होंडा मोटर के सहयोग से सीएसआर फंड के तहत दिया गया है। ये बाइक को उन क्षेत्रों में लगाए जाएंगे, जहां फिलहाल टाइगर मोबाइल के जवान तैनात नही है।


बीट पेट्रोलिंग टीम औऱ टाइगर मोबाइल के लिए इस्तेमाल होगी बाइक

रांची रेंज के डीआईजी होमकर अमोल वीनूकांत ने कहा, हमारी पूरी कोशिश है कि हम रेस्पोंसिबल पुलिसिंग दे सकें। नए संसाधन से विधि व्यवस्था को बनाए रखने में मदद मिलेगी। होंडा ने कई और प्रस्ताव दिए गए हैं जो महत्वपूर्ण हैं।वे भविष्य में पुलिस के काम मे आएंगे।अब किसी भी घटना की सूचना पर नजदीक के टाइगर मोबाइल को तुरंत मौके पर भेजने में सहुलियत हो जाएगी।

जीपीएस से युक्त है बाइक

सभी टाइगर बाइक में जीपीएस लगा हुआ है।इससे टाइगर मोबाइल किस वक्त कहां है इसकी निगरानी हो सकेगी। टाइगर मोबाइल के लोकेशन की जानकारी एसएसपी, सिटी एसपी और शहरी क्षेत्र के सभी डीएसपी के मोबाइल पर आएगा। इससे वरीय पदाधिकारियों को निर्देश देने में सहुलियत होगी। अगर टाइगर मोबाइल 30 मिनट से ज्यादा देर तक एक जगर रुकेगा तो अलर्ट वरीय पदाधिकारियों के मोबाइल आ जाएगा। इस पर उक्त टाइगर मोबाइल से वरीय पुलिस पदाधिकारी कारण भी पूछ सकते हैं। अगर संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो उस पर कार्रवाई भी की जा सकती है।

क्विक रिस्पांस टीम में भी रखे जाएंगे बाइक

रांची डीआईजी के अनुसार कुछ बाइकों को क्विक रिस्पांस टीम में भी शामिल किया जाएगा ।शहर में अगर कहीं कानून की स्थिति खराब होती है और बड़े वाहनों के जाने में दिक्कत का सामना हो हो तो ऐसे में बाइक के जरिए ही क्विक रिस्पांस टीम को मौके पर भेजकर तुरंत पुलिस एक्शन ले सकती है।

बाइट- अमोल वेणुकान्त होमकर ,डीआईजी ,रांची
Body:3Conclusion:2
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.