रांची: बीजेपी से टिकट कटने के बाद बागी हुए रामटहल चौधरी ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला कर लिया है. मंगलवार को उन्होंने नामांकन किया. निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए रामटहल चौधरी अपने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन कराने के लिए रांची समाहरणालय पहुंचे.
निर्दलीय नामांकन से पहले ईटीवी भारत से रामटहल चौधरी ने कहा कि कार्यकर्ताओं के दबाव से मैंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में रामटहल चौधरी अब अपना फैसला नहीं बदल सकता है. रांची लोकसभा सीट पर हमारी लड़ाई आज भी कांग्रेस से है.
रामटहल चौधरी हजारों समर्थक रांची के मोरहाबादी मैदान में अपने पारंपरिक ढोल मांदर के साथ नॉमिनेशन के लिए रवाना हुए. मंगलवार को रामटहल चौधरी निर्दलीय नॉमिनेशन करेंगे, तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी से रांची लोकसभा सीट के प्रत्याशी संजय सेठ नामांकन करेंगे. गौरतलब है कि मंगलवार को ही सुबोधकांत सहाय का भी रांची लोकसभा संसदीय क्षेत्र के नामांकन किया जाना है.