रांची: पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय और बिहार के आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने लालू यादव से मुलाकात की. रिम्स में मुलाकात के बाद कहा कि काफी लंबे समय के बाद लालू यादव से मुलाकात हुई उनके स्वास्थ्य का हाल जाना. लोकसभा में रिजल्ट आया है उसे लेकर भी चर्चा हुई ताकि ऐसे नतीजे की पूर्ण आवृत्ति ना हो.
सुबोध कांत सहाय ने कहा कि पिछले दो बार के लोकसभा चुनाव में करारी हार मिलने का मुख्य वजह या भी रहा कि हम विपक्ष एकजुट होकर चुनाव नहीं लड़ पाए. जिस प्रकार से 2019 के लोकसभा चुनाव में झारखंड प्रदेश मैं भी राजद के साथ जो कन्फ्यूजन हुई उस कारण ही हमारे नतीजे बेहतर नहीं हुए. इन सभी बातों को देखकर लालू यादव से चर्चा हुई.
वाम दलों को भी साथ लेकर चलने की लालू से की बात
सुबोध कांत सहाय ने लालू से मिलने के बाद कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में हम सभी विपक्ष एकजुट होकर चुनाव लडेंगे. ताकि विधानसभा चुनाव में भाजपा को शिकस्त दी जा सके. इसके लिए हमने सिर्फ जेएमएम, जेवीएम, राजद और कांग्रेस ही नहीं बल्कि वाम दलों को भी लेकर साथ चलना होगा.