रांचीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सांसद रामटहल चौधरी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. वो टिकट नहीं मिलने से नाराज चल रहे थे. उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है.
बीजेपी ने अबकी बार रांची सीट से अपना प्रत्याशी बदल दिया है. पार्टी ने मौजूदा सांसद रामटहल चौधरी को टिकट नहीं दिया है. जिससे वो काफी नाराज हुए. आखरिकार उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. उन्होंने कहा कि वो 16 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे.
बता दें कि रामटहल चौधरी रांची से 5 बार सांसद रह चुके हैं. इस बार 75 से ज्यादा उम्र होने की वजह से पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया है.