रांची: प्रदेश के राज्यसभा सांसद और बीजेपी नेता महेश पोद्दार ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकासात्मक राजनीति के फार्मूले ने विपक्षी दलों की जड़ खोद दी है. यही वजह है कि सभी विपक्षी दल के नेता 'मोदी हटाओ' का नारा बुलंद करने लगे हैं. उन्होंने कहा अब तक देश में राजनीतिक दल गरीबी के नाम पर राजनीति करते आए थे. गरीबों को बांट रखा था लेकिन अब तस्वीर बदल गई है, वैसे नेता अब अपना अच्छा भविष्य नहीं देख रहे हैं. इसलिए एकजुट होकर किसी भी हालत में प्रधानमंत्री मोदी को हटाना चाहते हैं. लेकिन उन्हें विश्वास है कि वैसे नेता भी मोदी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे.
उन्होंने कहा किदेश की अर्थव्यवस्था पहले से काफी सुधर गई है. अगर वैश्विक स्तर पर देखें तो दुनिया में समृद्ध राष्ट्र फ्रांस को भी भारत ने पीछे पछाड़ दिया है और पांचवें नंबर पर आ गया है.वहीं,देश में रोजगार बड़ा है और ध्यान से देखें तो नॉर्थ ईस्ट, वेस्ट साउथ इंडिया एक समान रूप से बढ़ रहा है. उसी तरह केंद्र सरकार की लुक ईस्ट की जो पॉलिसी है उसके भी परिणाम नजर आने लगे हैं. भारत के दूसरे राज्य में विकास हो रहा है. हालांकि यह शुरुआत है और उसका नतीजा आने वाले कुछ सालों में देखने को मिलेगा. अब देश के हर कोने में समान रूप से विकास हो रहा है. इस बात को लोग भी स्वीकार ने लगे हैं. उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में लोग साफ देख भी रहे हैं कि जात पात और धर्म के आधार पर इलेक्शन नहीं लड़ा जा रहा है. सबसे बड़ी बात है कि नेतृत्व और उस पर लोगों के विश्वास पर इलेक्शन हो रहा है.
संथाल परगना पर पार्टी के विशेष फोकस पर उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि पार्टी ने वहांकमजोर कैंडिडेट दिया है.दुमका संसदीय सीट पर सुनील सोरेन पार्टी के पुराने कार्यकर्ता हैं और राजमहल में हेमलाल मुर्मू भी मजबूत प्रत्याशी हैं.प्रदेश के 3 संसदीय सीट के उम्मीदवारों के नाम होल्ड पर रखे जाने को लेकर उन्होंने कहा कि क्योंकि तीनों सीटों के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं हुई है इसलिए बहुत कुछ सोच समझ कर निर्णय लिया जाएगा.