रांची: बसंत ऋतु के आगमन होते ही राजभवन में गुलाबों के बगीचे आम जनता के लिए खोल दिए गए हैं. मंगलवार से लोग राजभवन के गेट नंबर 2 से प्रवेश कर वहां के गुलाबों का आनंद लेने लगे हैं. पहने ही दिन लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली.
राजभवन का पार्क गुलाबों के लिए मशहूर है. इस गार्डन में 200 से ज्यादा गुलाब की प्रजातियां देखने को मिलती हैं. जिसे मंगलवार से आम जनता के लिए खोल दिया गया है. राजभवन में गुलाब के बगीचे को देखने लोग दूर-दराज से आते हैं. जिसे साल में एक बार फरवरी महीने में खोला जाता है. इस पार्क को देखने के लिए खास कर युवा वर्ग के लोग और छात्र-छात्राएं ज्यादा संख्या में आते हैं.
गुलाब के कई किस्म
वहीं, राजभवन में गुलाब देखने आए सत्येंद्र कुमार गुप्ता बताते हैं कि वो यहां छुट्टी लेकर आए हैं. राजधानी की यह सबसे अच्छी जगह है और यहां पर आम लोगों के लिए काफी अच्छी व्यवस्था की गई है. यहां के फूलों की जो प्रजातियां हैं वो पूरे भारत में देखने को नहीं मिलता है. साथ ही फूलों के साथ बॉटनिकल नेम भी लोगों को काफी कुछ जानने में मदद करते हैं.
प्राकृतिक खूबसूरती का जीता जागता प्रमाण
छात्रों का कहना है कि इस रोज गार्डन को रांची शहर के साथ पूरे राज्य के लोगों को देखना चाहिए. यह एक प्राकृतिक खूबसूरती का जीता जागता प्रमाण है. वहीं राजभवन के इस गुलाब उद्यान को देखने आयी छात्रा बताती हैं कि यह बहुत ही खूबसूरत जगह है. यहां पर हम लोगों को समय बिताना काफी अच्छा लगता है.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
बता दें कि सुरक्षा को लेकर भी प्रशासन की ओर से काफी इंतजाम किए गए हैं. गेट नंबर 2 से घुसने के वक्त पुलिसकर्मियों द्वारा जांच पड़ताल करने के बाद ही लोगों को अंदर प्रवेश करने दिया जा रहा है.