रांची: राजधानी रांची से एक लड़के ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को ट्वीट किया और सूचना दी कि मेरी बहन एपी एक्सप्रेस में अकेली यात्रा कर रही है. उसके पास वाली सीटों पर 5-6 लोग बैठे हैं, जिन्होंने शराब पी रखी है और उससे गलत हरकत कर रहे हैं. वह खुद को असहाय महसूस कर रही है.
जिसके बाद इस ट्वीट को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की गई और रेलवे पुलिस अधीक्षक ने ट्वीटकर्ता से मोबाइल नंबर मांगा. उसके बाद तुरंत एपी एक्सप्रेस का लोकेशन देखकर जीआरपी प्रभारी निरीक्षक आगरा कैंट विजय कुमार ने ट्रेन रुकते ही आरोपी को हिरसत में ले लिया और गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
बता दें कि इससे पहेल भी कई मौकों पर रेल मंत्री के ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करने के बाद फौरन कार्रवाई हुई है.