रांची: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 7 मई को झारखंड दौरे पर आएंगे. इस दौरान चाईबासा में कांग्रेस प्रत्याशी गीता कोड़ा के लिए जनसभा को संबोधित करेंगे, जबकि धनबाद में कीर्ति आजाद के लिए एक रोड शो करेंगे.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी इस लोकसभा चुनाव के दौरान झारखंड दौरे पर दूसरी बार 7 मई को आएंगे. यह दौरा 12 मई को होने वाले तीसरे चरण के चाईबासा, धनबाद,जमशेदपुर और गिरिडीह के मतदान से पहले निर्धारित किया गया है. ताकि चाईबासा लोकसभा सीट पर खड़ीं कांग्रेस प्रत्याशी गीता कोड़ा और धनबाद से कीर्ति आजाद के पक्ष में प्रचार प्रसार कर सकें और उन्हें जीत दिला सकें. इस दौरे के दौरान राहुल गांधी चाईबासा लोकसभा सीट से खड़ी कांग्रेस प्रत्याशी गीता कोड़ा के लिए जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं, धनबाद में प्रत्याशी कीर्ति आजाद के लिए रोड शो करेंगे.
ये भी पढ़ें- राहुल गांधी ने की चुनावी सभा, कहा- जल, जंगल और जमीन लूट रही सरकार
राहुल गांधी के इस दौरे की जानकारी गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राजेश ठाकुर ने दी. बता दें कि राहुल गांधी ने खूंटी लोकसभा सीट पर खड़े कांग्रेस के प्रत्याशी कालीचरण मुंडा के पक्ष में गुरुवार को सिमडेगा में जनसभा को संबोधित किया है. राहुल गांधी के जनसभा को लेकर कांग्रेस में खासा उत्साह का माहौल है और कांग्रेस ने दावा किया है कि खूंटी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी की जीत तय है.