ETV Bharat / state

शिवरात्रि के पहले मंदिर से उतारा गया पंचशूल, इस विधि से शिव-पार्वती आ जाते हैं साथ - Deoghar Temple

बाबा भोले के मंदिर के शीर्ष पर पंचशूल विराजमान है बाकी सभी शिवालयों में बाबा के शीर्ष पर त्रिशूल होता है लेकिन देवघर बाबा मंदिर में पंचशूल है. जिसे शिवरात्रि के दो दिन पहले उतारा जाता है.

देखें पूरी स्टोरी.
author img

By

Published : Mar 2, 2019, 7:17 PM IST

Updated : Mar 2, 2019, 7:26 PM IST

देवघर: देवों की नगरी देवघर को परंपराओं की नगरी कहा जाता है. माना जाता है कि यहां की परंपरा विश्व में अनोखी है. शिवरात्रि में भी अनूठी परंपरा की मिसाल देखने को मिलती है. विश्व में एकमात्र शिवालय बाबा मंदिर है जहां पर बाबा भोले के मंदिर के शीर्ष पर पंचशूल विराजमान है. बाकी सभी शिवालयों में बाबा के शीर्ष पर त्रिशूल होता है.

देखें पूरी स्टोरी.

बाबा नगरी की अपनी एक अनूठी परंपरा है. मंदिर के पुजारी और भक्तों का मानना है कि अगर किसी कारणवश मंदिर के अंदर ज्योतिर्लिंग के दर्शन नहीं कर पाते हैं, तो आप पंचशूल के दर्शन कर लीजिए, आपको भोले बाबा का आशीर्वाद मिल जाएगा.

सदियों से चली आ रही प्रथा के अनुसार शिवरात्रि के दो दिन पहले पंचशूल उतारने की परंपरा रही है. माना जाता है कि माता पार्वती और बाबा बैद्यनाथ के पंचशूल को उतार कर दोनों पंचशूलों को आपस में मिलाया जाता है. ऐसा करने से दोनों पति-पत्नी एक जगह आ जाते हैं. ऐसे करने से दुनिया में प्रेम और विश्वास बढ़ता है और सब कुशल मंगल रहता.

साल में सिर्फ इसी दिन पंचशूल को मंत्रोच्चारण और पूरे विधि-विधान से पंचशूल उतारा जाता है. उसके बाद कई तरह के पूजन विधि के बाद दूसरे दिन बाबा मंदिर के शीर्ष पर चढ़ा दिया जाता है. पंचशूल के उतारते ही भक्तगण इसके स्पर्श और दर्शन के लिए हजारों की संख्या में मौजूद थे. वहीं, भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के भी खास इंतजाम किए गए थे.

undefined

देवघर: देवों की नगरी देवघर को परंपराओं की नगरी कहा जाता है. माना जाता है कि यहां की परंपरा विश्व में अनोखी है. शिवरात्रि में भी अनूठी परंपरा की मिसाल देखने को मिलती है. विश्व में एकमात्र शिवालय बाबा मंदिर है जहां पर बाबा भोले के मंदिर के शीर्ष पर पंचशूल विराजमान है. बाकी सभी शिवालयों में बाबा के शीर्ष पर त्रिशूल होता है.

देखें पूरी स्टोरी.

बाबा नगरी की अपनी एक अनूठी परंपरा है. मंदिर के पुजारी और भक्तों का मानना है कि अगर किसी कारणवश मंदिर के अंदर ज्योतिर्लिंग के दर्शन नहीं कर पाते हैं, तो आप पंचशूल के दर्शन कर लीजिए, आपको भोले बाबा का आशीर्वाद मिल जाएगा.

सदियों से चली आ रही प्रथा के अनुसार शिवरात्रि के दो दिन पहले पंचशूल उतारने की परंपरा रही है. माना जाता है कि माता पार्वती और बाबा बैद्यनाथ के पंचशूल को उतार कर दोनों पंचशूलों को आपस में मिलाया जाता है. ऐसा करने से दोनों पति-पत्नी एक जगह आ जाते हैं. ऐसे करने से दुनिया में प्रेम और विश्वास बढ़ता है और सब कुशल मंगल रहता.

साल में सिर्फ इसी दिन पंचशूल को मंत्रोच्चारण और पूरे विधि-विधान से पंचशूल उतारा जाता है. उसके बाद कई तरह के पूजन विधि के बाद दूसरे दिन बाबा मंदिर के शीर्ष पर चढ़ा दिया जाता है. पंचशूल के उतारते ही भक्तगण इसके स्पर्श और दर्शन के लिए हजारों की संख्या में मौजूद थे. वहीं, भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के भी खास इंतजाम किए गए थे.

undefined
Intro:देवघर बाबा बैद्यनाथ ओर माता पार्वती का विधिवत उतारा गया पंचशूल,सुरक्षा का व्यापक था इंतेजाम,स्पर्श के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़।


Body:एंकर देवघर देवों की नगरी देवघर को परंपराओं की नगरी कहा जाता है। कहा ऐसा भी जाता है कि यहां की परंपरा विश्व में अनोखी है शिवरात्रि में भी अनूठी परंपरा की मिसाल देखने को मिलती है विश्व में एकमात्र शिवालय बाबा मंदिर है जहां पर बाबा भोले के मंदिर के शीर्ष पर पंचशूल विराजमान है बाकी सभी शिवालयों में बाबा के शीर्ष पर त्रिशूल होता है लेकिन देवघर बाबा मंदिर में पंचशूल है कहा जाता है कि अगर किसी कारणवश आप ज्योतिर्लिंग के दर्शन नहीं कर पाते हैं तो आप पंचशूल के दर्शन कर लीजिए आपको भोले बाबा का आशीर्वाद मिल जाएगा। शिवरात्रि के दो दिन पहले पंचशूल उतारने की अनूठी परंपरा रही है साल में सिर्फ इसी दिन पंचशूल को मंत्रोच्चारण और विधि पूर्वक पंचशुल उतारा जाता है उसके बाद कई तरह के पूजन विधि के बाद इसे फिर से दूसरे दिन बाबा मंदिर के शीर्ष पर चढ़ा दिया जाता है आज पंचशुल उतारा गया और इसे स्पर्श करने और इसके दर्शन के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।




Conclusion:वही मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन द्वारा व्यापक सुरक्षा व्यवस्था किया गया था। वही इस मौके पर जिले के उपायुक्त ओर पुलिस कप्तान भी मौजूद रहे।

बाइट रमेश परिहस्त मंदिर प्रबंधक।
बाइट श्रद्धालु।
Last Updated : Mar 2, 2019, 7:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.