रांची: 6 मई राजधानी में होने वाले चुनाव के लिए सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक रांची संसदीय सीट के लिए 2 हजार 376 बूथों पर मतदाता अपना वोट देंगे. 19 लाख 10 हजार 955 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसे लेकर रांची के बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम से पोलिंग पार्टीज को रवाना किया गया.
सोमवार को झारखंड में लोकसभा के दूसरे चरण का मतदान है. रांची, खूंटी, हजारीबाग और कोडरमा संसदीय सीट को लेकर वोट पड़ेंगे. रांची में 2 हजार 376 बूथों पर 19 लाख 10 हजार 955 मतदाता 20 प्रत्याशियों के लिए मतदान करेंगे. हालांकि रांची संसदीय सीट पर भाजपा, कांग्रेस और निर्दलीय चुनाव लड़ रहे रामटहल चौधरी के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा. मतदान को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है.
पोलिंग पार्टीज को डीसी-एसएसपी के नेतृत्व में बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम से मतदान केंद्रों की ओर रवाना किया गया. इस मौके पर कर्मचारियों को कई तरह के दिशा-निर्देश दिए गए. ईवीएम और वीवीपट मशीन को सुरक्षित रखने की बारीकियों की भी जानकारी दी गई.
रांची के 2 हजार 376 बूथों पर 15 हजार से अधिक चुनाव कर्मचारी चुनाव कार्य में हिस्सा ले रहे हैं. इस दौरान डीसी और एसएसपी ने सुरक्षाकर्मियों को और मतदान केंद्रों पर तैनात मजिस्ट्रेट और पुलिसकर्मियों को भी विशेष निर्देश दिया गया. एसपी अनीश गुप्ता की मानें तो रांची संसदीय सीट को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है. सुरक्षा के अलावा तमाम तरह की तैयारी मुकम्मल हो गई है. पोलिंग पार्टीज को रवाना कर दिया गया है.