रांची: राजधानी रांची में साइबर अपराध के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए एक दर्जन थानों में थाना प्रभारी के साथ ही अतिरिक्त इंस्पेक्टर भी तैनात होंगे. रांची के 12 थाने जहां साइबर अपराध के ज्यादातर मामले दर्ज हुए हैं, वहां इंस्पेक्टरों की तैनाती की जाएगी.
रांची के सीनियर एसपी अनीश गुप्ता ने इसको लेकर एक प्रस्ताव तैयार किया है. दरअसल, साइबर अपराध जांच का जिम्मा इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारियों का होता है. थानों में तैनात थाना प्रभारी जो इंस्पेक्टर रैंक के हैं उनके पास पहले से ही काफी केसेज होते हैं. यही वजह है कि अब थानों में एक अलग से इंस्पेक्टर रखने की योजना बनाई गई है. रांची के थानों में अपग्रेड होने के बाद अधिकांश थानों में इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी थानेदार हैं. ऐसे में एक थाने में दो इंस्पेक्टर के बीच साफ तौर पर काम का बंटवारा होगा.
बताया जा रहा है कि शुरुआती चरण में रांची के 12 थानों में साइबर अपराध पर रोकथाम के लिए इंस्पेक्टर की तैनाती होगी. उन थानों में नामकुम, जगन्नाथपुर, डोरंडा, लोअर बाजार, सुखदेव नगर बरियातू, चुटिया और सदर समेत 12 थानों को इसके लिए चयनित किया गया है.