ETV Bharat / state

सीआरपीएफ और नक्सली के बीच हुई मुठभेड़, 1 महीला नक्सली गिरफ्तार - झारखंड न्यूज

पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र के जंगलों में सीआरपीएफ और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें 1 महिला नक्सली गोली लगने से हुई घायल.

सीआरपीएफ और नक्सली के बीच हुई मुठभेड़
author img

By

Published : Feb 15, 2019, 4:17 AM IST

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र के जंगलों में सीआरपीएफ और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें 1 महिला नक्सली गोली लगने से घायल हो गई. घायल महिला नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार कर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवा दिया.

Encounter between CRPF and Naxalites
सीआरपीएफ और नक्सली के बीच हुई मुठभेड़
undefined

गुरुवार को गोइलकेरा के ईचाबेड़ा जंगल में सीआरपीएफ और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ की खबर मिलते ही एसपी चंदन झा सहित कई अधिकारी अपने पुलिस जत्थे के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, जिसके बाद सीआरपीएफ और नक्सलियों के बीच लगभग 300 राउंड गोलियों चली जिसमें 1 महिला नक्सली घायल हो गई.

नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चला रहे सीआरपीएफ जवानों को सूचना मिली थी, कि गोइलकेरा के ईचाबेड़ा जंगल के पहाड़ पर नक्सलियों का दस्ता ठहरा हुआ है, जिसके बाद सीआरपीएफ और पुलिस ने नक्सलियों की चारों तरफ से घेराबंदी कर दी. जैसे ही नक्सलियों के दस्ते से एक महिला नक्सली पहाड़ से नीचे नदी में पानी लेने उतरी तभी सीआरपीएफ के जवानों ने उसपर गोलियां चलानी शुरु कर दी. सीआरपीएफ की गोली लगने से 1 महिला नक्सली घायल होकर गिर पड़ी, उसके बाद उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचा दिया गया.

नक्सलियों से मुठभेड़ में सीआरपीएफ 60 बटालियन के जवान और जिला पुलिस शामिल थे. मुठभेड़ खत्म होने के बाद सीआरपीएफ के जवानों ने नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया, जिसमें नक्सलियों की कैंप से दवाइयां, खाने पीने के सामान और गोलियां बरामद की गई.

undefined

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र के जंगलों में सीआरपीएफ और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें 1 महिला नक्सली गोली लगने से घायल हो गई. घायल महिला नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार कर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवा दिया.

Encounter between CRPF and Naxalites
सीआरपीएफ और नक्सली के बीच हुई मुठभेड़
undefined

गुरुवार को गोइलकेरा के ईचाबेड़ा जंगल में सीआरपीएफ और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ की खबर मिलते ही एसपी चंदन झा सहित कई अधिकारी अपने पुलिस जत्थे के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, जिसके बाद सीआरपीएफ और नक्सलियों के बीच लगभग 300 राउंड गोलियों चली जिसमें 1 महिला नक्सली घायल हो गई.

नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चला रहे सीआरपीएफ जवानों को सूचना मिली थी, कि गोइलकेरा के ईचाबेड़ा जंगल के पहाड़ पर नक्सलियों का दस्ता ठहरा हुआ है, जिसके बाद सीआरपीएफ और पुलिस ने नक्सलियों की चारों तरफ से घेराबंदी कर दी. जैसे ही नक्सलियों के दस्ते से एक महिला नक्सली पहाड़ से नीचे नदी में पानी लेने उतरी तभी सीआरपीएफ के जवानों ने उसपर गोलियां चलानी शुरु कर दी. सीआरपीएफ की गोली लगने से 1 महिला नक्सली घायल होकर गिर पड़ी, उसके बाद उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचा दिया गया.

नक्सलियों से मुठभेड़ में सीआरपीएफ 60 बटालियन के जवान और जिला पुलिस शामिल थे. मुठभेड़ खत्म होने के बाद सीआरपीएफ के जवानों ने नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया, जिसमें नक्सलियों की कैंप से दवाइयां, खाने पीने के सामान और गोलियां बरामद की गई.

undefined
Intro:नोट - इस समाचार के साथ फोटो है , जो मेल पर भेजी गई है।

चाईबासा। पश्चिम सिंहभूम जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र के इचाबेड़ा जंगल में पुलिस एवं नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ पुलिस एवं माओवादियों के एक दस्ते के साथ हुई है। जिसमें एक महिला नक्सली की घायल हो गई है।


Body:गुरुवार की सुबह लगभग 10 बजे गोइलकेरा के ईचाबेड़ा जंगल में पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ की खबर मिलते हैं जिला के एसपी सहित दर्जनों पुलिस अधिकारी एवं सुरक्षा बलों के जवान मुठभेड़ स्थल के लिए रवाना हो गए।

नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चला रहे सीआरपीएफ जवानों को सूचना मिली थी कि गोइलकेरा के ईचाबेड़ा जंगल के पहाड़ पर नक्सलियों का दस्ता ठहरा हुआ है। उसी दौरान नक्सलियों की दस्ते से महिला नक्सली पहाड़ से नीचे नदी से पानी लेने के लिए उतरी थी। उसी दौरान सीआरपीएफ जवानों ने नक्सली महिला को गोली मार दी। जिससे महिला नक्सली घायल होकर गिर पड़ी। घायल महिला नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार कर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां से डॉक्टरों ने उसकी स्थिति को देखते हुए खून चढ़ाने की बात कही। जिस पर महिला नक्सली को 2 यूनिट ब्लड देख कर महिला नक्सली की जान बचाई।

पुलिस की गोलियां चलते ही नक्सलियों ने त्वरित जवाबी कार्रवाई करते हुए सीआरपीएफ जवानों को गोली का जवाब दिया। इस दौरान दोनों ओर से लगभग 200 राउंड गोलियां चली है। पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल का सहारा लेते हुए फरार हो गए।

नक्सलियों के खिलाफ चलाये गए इस अभियान में सीआरपीएफ 60 बटालियन के जवान व जिला पुलिस शामिल थे। नक्सलियों के साथ मूठभेड़ के बाद सीआरपीएफ जवानों ने नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया जिसमें नक्सलियों की कैंप से दवाइयां, खाने पीने के सामान , गोलियां एवं अन्य सामान बरामद किए गए हैं।





Conclusion:पश्चिम सिंहभूम पुलिस अधीक्षक चंदन झा ने अभी तक घटना की पुष्टि नहीं की है। पुलिस का कोई भी अधिकारी पूरे मामले की जानकारी मीडिया से साझा नहीं कर रहा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.