रांची: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रांची पहुंच चुके हैं. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू और मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उनका स्वागत किया. पारंपरिक गाजे-बाजे के साथ मौजूद कलाकरों ने समा बांध दिया. एयरपोर्ट से निकलकर वे रात्रि विश्राम के लिए राजभवन पहुंचे.
बता दें कि शुक्रवार को रांची के प्रभात तारा मैदान में पीएम मोदी 35 हजार लोगों के साथ योग करेंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर होने वाले कार्यक्रम में सुबह 6:30 पर पहुंचेंगे. इसके बाद मुख्य कार्यक्रम शुरू किया जाएगा, जो 7:30 बजे तक चलेगा.
ये भी पढ़ें- सवा 9 घंटे के रांची प्रवास के दौरान अन्न का दाना ग्रहण नहीं करेंगे पीएम मोदी!
पीएम मोदी ने नरेंद्र मोदी ने सितंबर 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने संबोधन के दौरान 21 जून को योग दिवस के रूप में मनाने का प्रस्ताव रखा था. 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने योग दिवस के प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए प्रत्येक वर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की. इस फैसले का समर्थन विश्व के 177 से भी अधिक देशों ने किया था.