रांची: पुलमवा आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी बरकरार है. इसके बाद भारत ने पाकिस्तान में चल रहे आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक किया है. झारखंड के खिलाड़ियों ने एयरफोर्स द्वारा किए गए एयर स्ट्राइक की प्रशंसा की है.
जानकारी के मुताबिक भारतीय सेना ने मंगलवार को पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमला कर दिया. जिसे पाकिस्तान बौखला गया है और गोलीबारी लगातार करने लगा है. भारत की ओर से की गई यह कार्रवाई दूसरा सर्जिकल स्ट्राइक है. एयर फोर्स ने पाकिस्तान पर यह हमला किया. जिससे पूरे देश भर में उत्साह का माहौल है.
भारत के हमले के बाद खिलाड़ियों ने कहा इससे पाकिस्तान को सबक मिलेगी. वहीं, ऐसे और स्ट्राइक करने की भारतीय सेना को जरूरत है. ताकि दोबारा कायरता पूर्वक कदम उठाने से हजार बार पाकिस्तान को सोचना पड़े. पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए इससे भी बड़ी-बड़ी स्ट्राइक करने की जरूरत है.
खिलाड़ियों ने कहा जमीनी स्ट्राइक एक बार हो चुकी है और एयर स्ट्राइक की गई है. अब सेना को जरूरत पड़ेगी तो वाटर स्ट्राइक भी की जाएगी. इससे भी पाकिस्तान नहीं माने तो पाकिस्तान को विश्व के नक्शे से गायब कर देने की जरूरत है. भारत की ओर से किए गए इस हमले के बाद खिलाड़ियों ने भारतीय सेना का हौसला अफजाई की है.