दुमका: उपराजधानी के सदर प्रखंड बांसजोड़ा गांव में पानी की किल्लत से लोग काफी परेशान है. ग्रामीणों को पानी के लिए दूसरे प्रखंड शिकारीपाड़ा जाना पड़ता है. परेशान ग्रामीणों ने सरकार से पानी की व्यवस्था ठीक कराने की गुहार लगाई है.
सदर प्रखंड के बांसजोड़ा गांव के ग्रामीणों को इन दिनों गंभीर जलसंकट का सामना करना पड़ रहा है. इसकी वजह है गांव में जितने चापाकल है सभी काफी दिनों से खराब हैं. जिसे ठीक कराने के लिए ग्रामीणों ने पैसे इकट्ठे कर उसे बनवाया भी, लेकिन कुछ दिनों के बाद चापाकल दोबारा खराब हो गया. जिसे लोग अब बनवाने में सक्षम नहीं हैं.
बांसजोड़ा गांव के सभी लोग पानी लेने शिकारीपाड़ा प्रखंड के चुकापानी गांव जाते हैं. चापाकल को बनवा पाने में असमर्थ लोग अब सरकार से पानी के लिए गुहार लगा रहे हैं.