रांची: राजधानी के नामकोम में लड़की की शादी बड़ी ही धूमधाम के हुई. दुल्हन के दिल में भी कई तरह के अरमान थे. लेकिन सुबह होते ही दुल्हन के ख्वाहिशों पर पानी फिर गया. जब उसे पता चला कि लड़का नशाखोर है. जिसके बाद लड़की ने शादी को खत्म करने की बात कही. जिसके बाद आपसी सहमती के बाद लड़के ने तलाक दे दिया.
साहसी युवती ने निकाह के 12 घंटे के अंदर ही अपने शौहर से तलाक ले लिया. मिली जानकारी के अनुसार निकाह के बाद दूल्हा एक कमरे में जाकर नशा करने लगा जिसे युवती ने देख लिया. मामला युवती ने अपने परिवार वालों को बताया और निकाह तोड़ने की बात कही. दरअसल, रांची के कांटाटोली स्थित मौलाना आजाद कॉलोनी में लड़के सिमडेगा से बारात लेकर वसीम नामकुम थाना क्षेत्र के मौलाना आजाद कॉलोनी पहुंचा था. रात में धूमधाम से दोनों का निकाह हुआ उसके बाद दूल्हे ने रात में अपने कमरे में नशा करने लगा. निकाह तोड़े जाने की बात सुनते ही दूल्हा नाराज हो गया और युवती के घर में ही हंगामा करने लगा. जिसके बाद हंगामा किए जाने से नाराज लोगों ने पहले तो दूल्हे की जमकर पिटाई की फिर उससे उठक-बैठक भी करवाई.
ये भी पढ़ें- JMM विधायक जेपी पटेल का एनडीए में झुकाव, कहीं ये महतो वोटर्स का जेएमएम से मोहभंग का इशारा तो नहीं ?
हालांकि, इस मामले को लेकर युवती के परिजनों ने कुछ भी कैमरे पर बोलने से इंकार कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह मोहल्ले में ही लोगों ने बैठक की और निकाह तोड़ने की बात पर सहमति बन गई. मामला पुलिस तक भी नहीं ले जाया गया है. हालांकि एहतियातन पुलिस मौलाना आजाद कॉलोनी पहुंची थी लेकिन पुलिस के सामने भी मोहल्ले के लोगों ने या फिर युवती के परिजनों ने कोई बयान नहीं दिया.