रांची: रिम्स में इलाज करा रहे चारा घोटाला में सजायाफ्ता लालू यादव इन दिनों दांत दर्द से परेशान हैं. लालू यादव को उनके पेइंग वार्ड से बरियातू थाना पुलिस की निगरानी में रिम्स के दंत चिकित्सक विभाग लाया गया. रिम्स के मेडिसिन विभाग के डॉ डीके झा की कार के फ्रंट सीट पर बैठकर लालू यादव अपने दांत का इलाज कराने पहुंचे.
डॉ प्रशांत गुप्ता, डॉ अजय कुमार शाही और डॉ डीके झा की निगरानी में उनकी दांतों की जांच की गई. लालू के दांत की जांच कर रहे डॉ प्रशांत गुप्ता बताते हैं कि उनकी दातों में सड़न लग चुकी है, जिससे इंफेक्शन हो गया है. वहीं, दूसरी दांत हिल रही थी, इसको लेकर उनके दांतों का एक्सरे किया गया, जिसमें देखा गया कि उनकी दांत में कीड़ा लग चुका है.
लालू की दांत की जांच कर रहे दूसरे दंत चिकित्सक डॉ अजय कुमार साही ने बताया कि लालू के लोअर थर्ड मोलर दांत में सड़न हो गया है, जिससे लालू यादव को आगे परेशानी हो सकती है, इसलिए उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. डॉक्टरों ने दांत दर्द को लेकर दवाई दी है, अगर जरूरत पड़ी तो 24 घंटे के बाद या फिर शुक्रवार को उनकी दांत निकाली जा सकती है.