जमशेदपुर: टाटा खड़कपुर रेलखंड के सालकाझड़ी के पास खड़ी मालगाड़ी (पेट्रोल-डीजल) के ऊपर चढ़ कर सेल्फी लेने के चक्कर में दो बच्चे झुलस गए. जिससे एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से झुलस गया.
जानकारी के अनुसार, जिले के सालकाझड़ी के पास खड़ी पेट्रोल-डीजल की मालगाड़ी के पास तीन बच्चे सेलफी लेने लगे. इसी दौरान दो बच्चे ट्रेन के ऊपर चढ़ गए जो 25 हजार हाईवोल्टेज तार की चपेट में आ गए. जिससे एक बच्चा करंट लगते ही नीचे गिर गया. जबकि दूसरा ऊपर तार में ही चिपक गया जिससे उसकी मौत मौके पर ही मौत हो गई.
मामले की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बच्चों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया. वहीं, पुलिस घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मृतक बच्चे की पहचान मखदुमपुर के रहने वाले 13 वर्षीय फैजल के रूप मे की गई है. जबकि दूसरा बच्चा 12 वर्षीय जावेद है. इस संबंध में आरपीएफ थाना प्रभारी ने बताया कि तीन बच्चे यहां पर खड़ी मालगाड़ी पर चढ़कर सेल्फी ले रहे थे. दोनों बच्चे सेल्फी लेने के लिए खड़ी मालगाड़ी पर चढ़े और हादसे का शिकार हो गए. इस घटना के बाद टाटा हावड़ा ऑनलाइन कुछ देर के लिए प्रभावित हुआ.